लहेरियासराय 🚘 थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी संजीव कुमार महतो को किया गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की मध्यरात्रि बेलवा गंज के अनहरिया बाग मोहल्ले में छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में 25 बोरे में रखे 1 हजार लीटर नेपाल निर्मित शराब को पकड़ा वही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया जिसका नाम संजीव कुमार महतो पिता स्वर्गीय राम अवतार महतो जो कि उर्दू बाजार राम जानकी मंदिर के पास का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता लगा है कि राम जानकी मंदिर उर्दू बाजार के इर्द-गिर्द जगहों पर लॉटरी टेबलेट का काम भी बड़े पैमाने पर होता हैं। जिस जगह पर उनका घर है उस जगह पर तीन से चार कटघरे में खुलेआम लॉटरी का भी धंधा बड़े पैमाने पर चलता है लेकिन लहरिया सराय थाने की पुलिस इसे अनदेखा आखिर क्यों कर रही है। वही लहरिया सराय के थाना अध्यक्ष कुमार कृति ने बताया कि पकड़े गए स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बताया कि बेलवा गंज के रहने वाले पांच शराब कारोबारी का नेपाली सोफिया शराब है। बताए गए नाम के आधार पर फरार पांच नामजद कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सभी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे वहीं पकड़े गए ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में आगे कानूनी कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है।