दरभंगा । मैथिली साहित्य परिषद् ,दिग्घी पश्चिम, दरभंगा थिएटर यूनिट/राष्ट्रिय लोक रंग की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित किया
गया। 11 दिवसीय आम्रपाली रंग महोत्सव राष्ट्रीय थिएटर महोत्सव में दरभंगा रंगमंच एवं बिहार का पहला रॉक बैंड रिबेलियन की खास भागीदारी रहेगी। मुज़फ़्फ़रपुर में ” राष्ट्रीय रंग लोक ” राष्ट्रिय कला और संस्कृति को समर्पित एक ऐसी संस्था है जो विगत दशकों से युवा पीढ़ी को साहित्य, कला और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। इसी कड़ी में संस्कृति की राजधानी मुज़्ज़फ्फरपुर ( बिहार ) में एक ऐतिहासिक रंग महोत्सव का आयोजन करने जा रही है जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर 11 राज्यों से आमंत्रित सम्मान प्राप्त रंग संगठनों का कार्य होगा । 11 दिनो तक रंगारंग कार्यक्रम होंगे।
दरभंगा रंगमंच पर सक्रियता के साथ अपनी रंगमंचीय गतिविधियों से दरभंगा रंगमंच को राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराइ गई हैं। थिएटर यूनिट, दरभंगा की बहुचर्चित मैथिली प्रस्तुति राजकमल चौधरी कृत”मलाहक टोल” के मंचन के साथ यूनिट द्वारा बिहार के पहले रॉक बैंड “REBELLION” की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ आगाज़ करने जा रही हैं।