खुद को मोटीवेशनल बनाएँ छात्र – कुलसचिव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति के मार्गदर्शन में चल रहे छात्रों के स्वविकास हेतु संवाद कार्यक्रम में कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय आज छात्रों से ‘‘वर्ष 2020 में सेल्फ डेवलपमेंट के लिए आप क्या करेंगे’’ विषय पर संवाद किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि छात्र अपने को एक टारगेट फिक्स करें और उसपर अमल करें। खुद को निखारें और मोटीवेशनल बनाएँ ताकि आने वाले पीढ़ी आपको देखकर आगे बढ़ें।
आज के संवाद में अलग-अलग विभागों के 15 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने एक-एक मिनट अंग्रेजी में बोला। सबसे अच्छा विचार व्यक्त करने वाले में डी.डी.ई (रेगुलर) के छात्र राधेश्याम पूर्वे को रनर ट्राॅफी दी गई वहीं डी.डी.ई (रेगुलर) के ही छात्र शंकरानन्द पाठक को नकद राशि दी गई।