Breaking News

बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी , बथनाहा के पहल से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग बिटिया , रोका गया बाल विवाह सीतामढ़ी:

बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी , बथनाहा के पहल से बालिका वधू बनने से बची नाबालिग बिटिया , रोका गया बाल विवाह


सीतामढ़ी जिला के बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के मटियार कला गांव में शनिवार को बचपन बचाओ आंदोलन की पहल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद की तत्परता
से एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का बाल विवाह होने से रोक दिया गया. वही लड़की के पिता से बॉन्ड पेपर बनाकर उस पर हस्ताक्षर भी करवाया गया। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी कि आइंदा इस तरह की शिकायत मिलेगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को बाल विवाह होने की सूचना मिली थी की दसवीं की एक नाबालिग छात्रा का बाल विवाह तय कर 24 अप्रैल को बाल विवाह संपन्न होने वाला है। जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी , बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद के द्वारा बाल विवाह को रुकवाया गया। मौके पर अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, सहियारा थाना की पुलिस एवं स्थानीय चोकीदार उपस्थित थे।

*बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है*
बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है। बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संरक्षण पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है। बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार और समुदाय पर भी होता हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के अंतर्गत आर्थिक दंड के साथ कारावास की सजा का भी प्रावधान है – *अजीत कुमार प्रसाद ( प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी बथनाहा)*

*प्रखंड विकास पदाधिकारी बथनाहा एवं बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा किए जा रहे पहल पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोग हुए जागरूक*

गौरतलब है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार प्रसाद व बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के पहल का असर अब जमीन पर दिखने लगा है बताया गया की बाल संरक्षण समिति की बैठक, बाल श्रम एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जन जागरूकता का ही असर है की लोग अब बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आगे आ रहे हैं, विदित हो कि बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रशासन के पहल पर बथनाहा प्रखंड के किशनपुर गांव में हाल ही में एक बाल विवाह और रुकवाया गया था ।

बाल विवाह जैसे कुप्रथा के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास होना महत्वपूर्ण

बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने को लेकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचपन बचाओ आंदोलन निरंतर पहल कर रही है, हाल में ही रीगा थाना क्षेत्र एवं मेहसौल ओपी क्षेत्र , बथनाहा थाना क्षेत्र में भी बाल विवाह रुकवाया गया है बाल विवाह जैसे कुप्रथा के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास होना महत्वपूर्ण है इससे संबंधित सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी , बाल संरक्षण समिति अथवा बचपन बचाओ आंदोलन के हेल्पलाइन नंबर 1800102722 पर दे ताकि ससमय बाल विवाह रोका जा सके और बाल विवाह मुक्त सीतामढ़ी जिला की परिकल्पना साकार हो सके ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …