दरभंगा डाक-प्रमंडल द्वारा IPPB लॉगिन डे मनाया गया, जिस अवसर पर कबीरचक, मिल्किचक, चक-ततैला, घनश्याम पुर, भवानिपुर, अन्दौली, शाहो परी व अन्य कई जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया।
इन शिविरों के माध्यम से पूरे दरभंगा में कुल 3000 से अधिक IPPB के खाते व 50 से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले गये। शिविर में लोगों को डाक घर के IPPB खाते के बारे में भी जानकारी दी गयी, यथा: IPPB खाता स्वत: NPCI से लिंक है एवं इसे एक समान्य बैंकिंग खाते की तरह इस्तेमाल करने के अलावे ग्राहक इसमें किसी भी तरह की सरकारी सहायता राशि, DBT, सब्सिडी की राशि बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
केवल आधार संख्या व मोबाइल न. की सहायता से केवल 5 मिनट में खोले जा सकने वाले IPPB खाते को खुलवाने के प्रति भी लोगों का बहुत अच्छा रुझान देखने को मिला।
शिविर का आयोजन माननीय डाक-अधीक्षक, दरभंगा डाक-प्रमंडल श्री उमेश चंद्र प्रसाद, शाखा प्रबंधक श्री आनन्द शंकर झा, उत्तरी डाक-निरीक्षक श्री सौरभ सुमन द्वारा किया गया। केंद्रीय डाक-निरीक्षक श्री प्रेम कुमार, पूर्वी डाक-निरीक्षक श्री मनोज कुमार, पश्चिमी डाक-निरीक्षक श्री राजू झा ने भी दरभंगा डाक-प्रमंडल के विभिन्न हिस्सों में शिविर का आयोजन करवाकर इस कार्यक्रम का सुचारु रुप से परिचालन किया।
मौके पर डिविजनल कार्यालय से श्री बिनोद यादव, सहायक प्रबंधक श्री प्रीतम कुमार, शाखा-डाकपाल श्री हुकुमदेव नारायण, श्री मिथिलेश कुमार इत्यादी भी मौजूद थे जिन्होने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभायी।