70 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी
दरभंगा जिला के बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर उदय गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तीन अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया बैजनाथ महतो पिता कैलु महतो
राजन झा एवं सत्यम झा दोनों पिता सुभाष झा
सभी साकिन रामपुर उदय थाना बहेरा जिला दरभंगा को कांड संख्या 155/23 धारा 30ए बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।