दरभंगा बहादुरपुर पश्चमी मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशाला मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता के अध्यक्षता मे खराजपुर मे जिला कार्यसमिति सदस्य अभयनाथ मिश्र के आवास पर आहुत हुई।
बैठक मे पार्टी के आगामी कार्यक्रम के सफलता एँव संगठन मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल प्रभारी सह जिला महामंत्री आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन मे बहादुरपुर पूर्वी,एँव बहादुरपुर पश्चिमी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से बहादुरपुर विधानसभा मे धन्यवाद रैली आगामी 9 जनवरी को आयोजित होगी एँव सभी बुथो पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को इस कानून के बारे मे जानकारी दी जाएगी।उन्होंने कहा की पूरे मंडल से पोस्टकार्ड के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भेजा जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून पर काँग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्ष जिस प्रकार देश के कुछ हिस्से मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को गुमराह कर हिंसा करवाने का प्रयास कर रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है एँव इसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी। काँग्रेस हमेशा से हिन्दू और मुसलमान मे भय उत्पन्न कर अपनी स्वार्थ की राजनीति करती रही है।उन्होंने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने 26 सितम्बर 1947 को कहा था की पाकिस्तान मे रहने वाले हिन्दू और सिख्ख हर नजरिये से भारत आ सकते है,अगर वे वहाँ निवास नही करना चाहते। उस स्थिति मे उन्हे नौकरी देना और उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा की इस अधिनियम से देश के मुसलमान भाइयों को डरने की जरूरत नही है और न ही किसी को गुमराह होने की जरूरत है।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरि सहनी ने कहा की संगठन का निर्माण कार्यकर्ताओं के बदौलत ही संभव है इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए काम करे। उन्होंने कहा की हमारी सरकार मानती है कि जिसकी प्रताड़ना हुई है उन सबकी मदद सरकार को करनी चाहिए। इस देश के मुसलमान भाई यहाँ के नागरिक है और नागरिक रहेंगे, उन्हें कोई प्रताड़ित नही कर सकता। देश के माइनोरिटी खासकर मुस्लिम भाई को चिंता करने की कोई जरूरत नही है। काँग्रेस के द्वारा देश मे बहुत बड़ी भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह अधिनियम देश के मुस्लिम के खिलाफ है जो की असत्य है।
कार्यशाला मे कृष्ण भगवान झा,राजेश रंजन,मुकुन्द चौधरी,विवेकानंद पासवान,अमित झा,रामउदित चौधरी,प्रेमकुमार रिंकू,अवधेश मिश्र,अभयनाथ मिश्र,धर्मशीला गुप्ता, रूद्रेश रूद्रम,अश्शेवर पासवान,उपेन्द्र यादव,अनोज लाल,फुलकुमार मिश्र, विनोद सहनी,राकेश महतोओ,संजय राय,रामलखन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकुन्द चौधरी,जिला मिडिया प्रभारी,भाजपा,दरभंगा।