स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए अनूठी पहल शुरू
सीतामढ़ी: जिला के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत हरनहिया पंचायत के किशनपुर गाँव में मंगलवार को बचपन बचाओ आंदोलन, मध्य विद्यालय किशनपुर एवं गांव में गठित बाल संरक्षण समिति के संयुक्त पहल से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह – सह अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद के निर्देशन में की गई। अभियान का उद्देश्य विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना है। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह ने कहा कि अभियान के तहत चिन्हित किए गए बच्चों का विद्यालय में नामांकन कर नियमित विद्यालय आने के लिए कॉपी एवं पेंसिल देकर बच्चों को जागरूक किया गया साथ ही उनके अभिभावकों को भी बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया है। विदित हो कि प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में चिन्हित गांव एवं महादलित टोला जहां बाल श्रम व बाल तस्करी की संभावनाएं हैं वहाँ जागरूकता रैली, अभिभावकों के साथ संवाद कार्यक्रम , व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को विद्यालय से जुड़ना सुनिश्चित किया जाएगा ताकि बाल श्रम मुक्त बथनाहा प्रखंड कि परिकल्पना साकार हो सके। उक्त अभियान को सफल बनाने में आंगनवाड़ी सेविका सह संयोजक बाल संरक्षण समिति लीला देवी पूनम कुमारी व अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, बाल समूह के सदस्य, बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुंद चौधरी आदि उपस्थित थे।