Breaking News

बंगलुरु में लहराया मिथिला की गौरवशाली संस्कृति का परचम

बंगलुरु में लहराया मिथिला की गौरवशाली संस्कृति का परचम

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

कर्नाटक मिथिला सांस्कृतिक परिषद ने आयोजित किया विद्यापति महापर्व समारोह

कर्नाटक मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बंगलुरु के तत्वावधान में रविवार को शहर के ऐतिहासिक पैलेस ग्राउंड में भव्य विद्यापति महापर्व समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मिथिला रत्न पं कुंज बिहारी मिश्र, मैथिली युवा दिलों की धड़कन माधव राय, मैथिली गीत गायकी से बंगलुरु के प्रवासी मिथिला समाज में लोकप्रिय पहचान बनाने वाली गायिका प्रीतम पालन झा, शिवांगी सहित दीया व जीया की लाडली जोड़ी के द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत विद्यापति रचित गोसाउनि गीत जय जय भैरवी… के साथ हुआ। इसके बाद सभी गायक कलाकारों ने एक के बाद एक कर विद्यापति गीतों, मिथिला वर्णन एवं पारंपरिक लोक गीतों को गाकर समां बांध दिया। स्थानीय कलाकारों में अरुणिता, प्रीतम पालम झा, शांभवी झा, मणि भूषण व बाल गायिका जोड़ी दिया व जिया की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा।
रामसेवक ठाकुर के संचालन में देर शाम तक चले कार्यक्रम में मैथिली मंच के हास्य शिरोमणि डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को जमकर गुदगुदाया। कार्यक्रम में विद्यापति सेवा संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इससे पूर्व प्रवासी मैथिल समाज के लोगों को अपनी गौरवशाली परंपरा से अवगत कराने के लिए मिथिला पेंटिंग व अरिपन सीखे कलाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ साथ विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से मिथिला की गौरवशाली परंपरा को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में परिषद के महासचिव आरके सिंह, अध्यक्ष पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष अनुपम दत्त झा, सचिव जटाशंकर, अरुण झा, अमृतानंद, पालन झा, विकास लाल, गोविंद झा, दीपक ठाकुर, गिरीश मिश्र, प्रफुल्ल झा एवं शंकरानंद मिश्र आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …