बथनाहा प्रखंड में सजगता से रोका गया बाल विवाह, कुरीतियों के खिलाफ रंग ला रही बचपन बचाओ आंदोलन व प्रखंड विकास पदाधिकारी की पहल

सीतामढ़ी: बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जिला के बथनाहा प्रखंड में बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी अजीत कुमार प्रसाद की मुहिम रंग ला रही है, जिसकी चर्चा एवं सराहना अन्य प्रखंडों में भी हो रही है, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करने को लेकर जन -जन का सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड के किशनपुर गांव में एक बाल विवाह करवाए जाने की सूचना बचपन बचाओ आंदोलन को गांव में गठित बाल संरक्षण समिति के माध्यम से प्राप्त हुई , जिसके उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशन में बुधवार को किशनपुर गांव मे गठित बाल संरक्षण समिति व बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के सक्रियता से बाल संरक्षण समिति के द्वारा बालक का बाल विवाह होने से रुकवाया गया , साथ ही लड़के के परिवार वालों से लिखित बांड भी लिया गया,बाल संरक्षण समिति के द्वारा चेतावनी दी कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के अंतर्गत आर्थिक दंड के साथ कारावास की सजा का भी प्रावधान है विदित हो कि हाल के दिनों में प्रखंड क्षेत्र में तीन बाल विवाह को पहल से रोका गया । मौके पर वार्ड सदस्य सह बाल संरक्षण समिति के सदस्य सुनील पासवान, आंगनवाड़ी सेविका सह संयोजक बाल संरक्षण समिति, मध्य विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुंद कुमार चौधरी साहित् ग्रामीण मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal