Breaking News

जूनियर नेशनल वॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार की टीम में दरभंगा की दीपाली ने हासिल किया सातवाँ स्थान दरभंगा

जूनियर नेशनल वॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार की टीम में दरभंगा की दीपाली ने हासिल किया सातवाँ स्थान

दरभंगा, जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि 30 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक महाराष्ट्र के अकोला जिला के मूर्तिजापुर में आयोजित जूनियर नेशनल वॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि गौरव की यह बात है कि बिहार टीम में दरभंगा की दीपाली वर्मा ने वेस्ट सेवन में अपना स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने दीपाली को अच्छे खेल के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि दीपाली पर पूरे दरभंगा को नाज है। उक्त मौके पर प्रशिक्षक बद्री कुमार भी उपस्थित थे।

Check Also

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित   • डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

🔊 Listen to this   • पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित …