Breaking News

ए.ई.एस./जे.ई. (मस्तिष्क ज्वर) के रोकथाम को लेकर हुई बैठक

ए.ई.एस./जे.ई. (मस्तिष्क ज्वर) के रोकथाम को लेकर हुई बैठक

दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में ए.ई.एस./जे.ई. (मस्तिष्क ज्वर) के रोकथाम को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में बताया गया कि 15 अप्रैल से मस्तिष्क ज्वर यानि चमकी बुखार की संभावना 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों में बढ़ जाती है। विगत वर्षों में इस मौसमी बीमारी से मुजफ्फरपुर सहित लगभग 15 जिले के बच्चे प्रभावित होते रहे हैं। यद्यपि वर्ष 2022-23 में दरभंगा जिला में चमकी बुखार का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है।
चमकी बुखार से बचाव को लेकर 25 फरवरी 2023 को बैठक की गयी थी, जिसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चमकी बुखार के ईलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. से अवगत कराया जा चुका है तथा सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं 01 नोडल पदाधिकारी को इसका प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इसके साथ ही जिले के 434 ए.एन.एम., 643 आशा एवं 345 ग्रामीण चिकित्सक को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अंतर्गत 371 वाहनों को सभी पंचायतों से टैग किया जा चुका है। यदि किसी बच्चे को चमकी बुखार होता है तो इन वाहनों से अस्पताल पहुँचाया जाएगा। किराया का भुगतान संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा किया जाएगा।
बताया गया कि गाड़ी मँगवाने के लिए उस प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।   साथ ही इसके प्रति आम जन जागरूकता के लिए चमकी को धमकी से संबंधित ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि चमकी को 3 धमकी देने के लिए रात में बच्चे को कुछ मिठा खिलाकर सुलाना, भोर (2 से 3 बजे  के बीच) बच्चे को जगा कर देख लेना तथा चमकी होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाना शामिल है।
बताया गया कि चमकी बुखार के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सीय उपकरण व दवा का किट्स सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अस्पताल, रेफरल अस्पताल मनीगाछी तथा जले को उपलब्ध कराया जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि सभी 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 01 तथा अनुमण्डल अस्पताल, बेनीपुर व रेफरल अस्पताल जाले एवं मनीगाछी में 02-02 बेड तैयार रखा गया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 पी.आई.सी.यू. वार्ड संचालित है।
102 एम्बुलेंस सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेनीपुर अनुमण्डल अस्पताल एवं मनीगाछी व जाले रेफरल अस्पताल में कार्यरत है। इसके लिए 44 नोडल चिकित्सा पदाधिकारी एवं 54 स्वास्थ्य कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा इससे बचाव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। हिटवेब,लू एवं मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए ओआरएस व आवश्यक दवाओं का किट्स सभी विद्यालय, सभी आँगनवाड़ी केन्द्र को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सेविका को क्या करें, क्या न करें का संदेश उपलब्ध कराया जाए, जिन्हें वे घर-घर भ्रमण कर पढ़कर सुनावें। इसके अतिरिक्त जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए।
मुजफ्फरपुर जिले से सटे प्रखण्डों में विशेष एहितयात बरती जाए। उन्होंने कहा कि जीविका अपने वैसे घरों को चिह्नित कर रात्रि के समय खीर या हलुआ का वितरण करावें। साथ ही लोगों को इससे बचाव को लेकर जागरूक भी करें।
चमकी बुखार के लक्षण दिखने पर अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर वाहन की सुविधा एवं इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दरभंगा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमा शंकर, मोबाईल नम्बर – 9470003234 पर वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहादुरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तारिक मंजर, मोबाईल नम्बर – 9470003223 पर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हायाघाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बसंत पंचानन्द, मोबाईल नम्बर – 9470003229 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.डी. महतो, मोबाईल नम्बर – 9470003238 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिरौल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फूल कुमार मिश्रा, मोबाईल नम्बर – 9470003226 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सतीघाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरव आनन्द, मोबाईल नम्बर – 9470003232 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, किरतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ठाकुर प्रभाकर, मोबाईल नम्बर – 9470003225 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलीनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमलेश प्रकाश, मोबाईल नम्बर – 9470003235 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भगवान दास, मोबाईल नम्बर – 9470003241 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, केवटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एन.के. लाल, मोबाईल नम्बर – 9631808057 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हनुमाननगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम प्रवेश चौधरी, मोबाईल नम्बर – 9470003229 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेनीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विक्रांत कुमार, मोबाईल नम्बर – 7870380803 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनीगाछी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेजा आलम, मोबाईल नम्बर – 7739803202 पर, रेफरल अस्पताल, मनीगाछी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभा झा, मोबाईल नम्बर – 6299914746 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तारडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमंत कुमार, मोबाईल नम्बर – 9470003233 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिंहवाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेम चन्द्र कुमार, मोबाईल नम्बर – 9470003231 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौड़ाबौराम के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर प्रसाद, मोबाईल नम्बर – 9470003237 पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जाले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेकानन्द झा, मोबाईल नम्बर – 9470003222 पर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घनश्यामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.के. झा, मोबाईल नम्बर – 9470003227 पर  सम्पर्क कर ए.ई.एस. (चमकी बुखार ) के इलाज से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता राकेश रंजन एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …