
निःसंतान दंपति के लिए सुनहरा अवसर
15 अप्रैल को आर.बी. मेमोरियल हॉस्पिटल निःशुल्क सलाह प्राप्त करें
अपने बीज से प्राप्त कर सकते हैं संतान सुख
दरभंगा – वैसे दंपत्ति जो संतान सुख से वंचित हैं, वैसी स्त्री जिनकी दोनों नलियां बंद हो या जिनके ए.एम.एच कमजोर हो या जिनके अंडाणु कमजोर हो, जिनके बार-बार गर्भधारण करने के पश्चात भी वे संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही है।
वैसे पुरुष जिनके शुक्राणु कमजोर हो, जिसके कारण अब तक उन्हें संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुई है, उनके लिए एक सुनहरा अवसर है, वे 15 अप्रैल को दरभंगा के आर.बी. मेमोरियल हॉस्पिटल में अपने अंडाणु व शक्राणु से संतान सुख प्राप्ति हेतु निःशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में विंग्स आई.वी.एफ. इंडोस्कोपी हॉस्पिटल, दानापुर, पटना के चीफ कंसल्टेंट *डॉक्टर स्मृति स्पर्श* ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी संतान में अपने माता-पिता की प्रतिविम्ब झलकती है। अपनी संतान न होने का दुःख कितना गहरा होता है, यह वही जानते हैं,जिनकी अपनी संतान नहीं है।
यदि किसी स्त्री के गर्भ की दोनों नलिका बंद हो या ए. एम. एच. कमजोर हो, अंडाणु कमजोर हो या बार-बार गर्भधारण करने के पश्चात भी गर्भ नहीं ठहर पा रहा हो, वैसे पुरुष जिनके शुक्राणु कमजोर हो, जिसके कारण उन्हें संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो पा रही हो।
वैसे दंपती के लिए एक सुनहरा अवसर है 15 अप्रैल 2023 को दरभंगा के आर.बी. मेमोरियल हॉस्पिटल में प्रातः 9:00 बजे से 2 बजे अपराह्न तक विंग्स आई.वी.एफ. इंडोस्कोपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सलाह दी जाएगी एवं उपाय बताया जाएगा, जिससे निःसंतान दंपती अपने स्वंय के स्त्री बीज से व पुरुष बीज से शीघ्र ही संतान सुख की प्राप्ति कर सकेंगे।
अपॉइंटमेंट के लिए 91-7777929523 पर संपर्क किया जा सकता है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal