
13 मई के राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर हुई बैठक
दरभंगा जिला एवं सत्र न्याधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा की अध्यक्षता में 13 मई 2023 को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने अपनी तैयारी से अवगत कराया। बैठक में उन्हें स्वंय प्रखण्ड एवं पंचायतों का भ्रमण कर तैयारी करवाने का निर्देश दिया गया।
सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को अपने सुलहनीय मामले को चिन्ह्ति कर लेने का निर्देश दिया गया तथा अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करवाकर इस लोक अदालत के उद्देश्य को सफल बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर जिला सत्र न्याधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा दीपक कुमार, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज, श्रम अधीक्षक राकेश कुमार एवं पी.एन.बी., एस.बी.आई, इंडियन ओवरसीज बैंक सहित सभी बैंको के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal