प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने ग्रहण किया महारानी कल्याणी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य का प्रभार।
लनामिवि दरभंगा स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय में चथरु महतो जनता महाविद्यालय, दोनवारी हाट, खुटौना, मधुबनी के प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा के प्रधानाचार्य का प्रभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर निःवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. परवेज अख्तर ने उन्हें पुष्प-गुच्छ, पाग व चादर देकर स्वागत व सम्मान किया।*
*प्रभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने सबसे पहले महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी से उन्होंने एक-एक कर परिचय लिया। परिचय के तत्पश्चात उन्होंने कहा कि महारानी कल्याणी महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास ही उनका प्रथम प्राथमिकता है। सामने नैक है। इसीलिए सबसे पहले आप सभी शिक्षक व कर्मी “मिशन नैक” में जुट जाय और सब अपने-अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। सामूहिक प्रयास से किसी भी लक्ष्य को पाना आसान होता है। आप नियमित वर्ग संचालन करते रहे। आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप बेहिचक मुझसे शेयर करें। तत्काल आपकी सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा। छात्र-छात्रा की उपस्थिति कैसे ज्यादा से ज्यादा हो, इस पर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिया। इसी दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की उन्होंने अद्यतन जानकारी प्राप्त की और जल्द साप्ताहिक शिविर आयोजित करने के लिये दिशा-निर्देश दिया। महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर जल्द से जल्द लाने के उन्होंने संकेत दिये। इसके बाद सभी विभागों में जाकर उन्होंने हर विभाग के क्लास रूम, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कार्यालय व हॉल आदि का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों व कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया कि सभी शिक्षक व कर्मी, “छात्र-छात्रा, सहकर्मी व अभिभावक” से सकारात्मक संवाद व व्यवहार स्थापित करेंगे। अगर इन तीनों में से किसी के साथ आपका नकारात्मक संवाद व व्यवहार की शिकायत आती है तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर महाविद्यालय के निःवर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. परवेज अख्तर, बर्सर डॉ. शम्से आलम सहित कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय के एनएसएस के सेवानिवृत्त पदनामित प्रयोगशाला प्रदर्शक डॉ. अशोक कुमार सिंह आदि ने भी उनके स्वागत में अपना विचार-विचार प्रस्तुत किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।