तकनीकी पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
दरभंगा , समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
सर्वप्रथम ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा – 1 एवं दरभंगा – 2 की योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गयी। संबंधित कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सभी योजनाएँ प्रगति पर है।
बैठक के दौरान स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा – 1 की 13 योजनाएँ लंबित बतायी गयी, इस पर जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूरा करवाने का निर्देश दिया गया।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बेनीपुर की योजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनकी कुल 756 योजनाओं में से 501 योजनाओं पर कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिरौल में निर्माणाधीन बूनियाद केन्द्र एवं मानू पॉलिटेक्निक कैम्पस में निर्माणाधीन छात्रावास मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
बताया गया कि बहुउद्धेश्यीय वक्फ भवन में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। केवटी के असराहा में 560 शैया वाला अल्पसंख्यक बालक बालिका आवासीय विद्यालय व छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर, 720 आसन वाले अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यालय व छात्रावास, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, आई.टी.आई. के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में भवन प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि 09 स्थलों पर बनवाये जा रहे बाढ़ आश्रय स्थल के संबंध में बारी-बारी से विस्तृत जानकारी दी गयी।
किरतपुर, तारडीह, गौड़ाबौराम एवं कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के संबंध मे बताया गया कि अभी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किरतपुर के झगरूआ में सरकारी जमीन उपलब्ध है, तारडीह में भी जमीन उपलब्ध है, दोनों स्थलों पर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराया जाए।
दरभंगा एवं बेनीपुर कारा मंडल के लिए 198 क्षमता वाला कैदी बैरक, दो अदद् बंदी कक्ष, 30 क्षमता वाला पुरूष कक्ष पाल/बैरक, महिला कक्ष पाल/बैरक के निर्माण की समीक्षा की गयी तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। व्यवहार न्यायालय, दरभंगा एवं बेनीपुर के लिए बनवाये जाने वाले भवनों की भी समीक्षा की गयी।
पुल निर्माण निगम द्वारा पचफुटिया घाट, कुशेश्वरस्थान-फुलथौड़ा मार्ग में व कमला नदी पर बनवाये जाने वाले उच्च स्तरीय आर.सी.सी. पुल के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा शहरी क्षेत्र में 156 चापाकल मार्च में संस्थापित करवाया गया है एवं 44 चापाकल 20 अप्रैल तक गड़वा दिया जाएगा।
बैठक में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना, बी.एम.एस.आई.सी.एल., लघू सिंचाई प्रमण्डल, पथ निर्माण विभाग, दरभंगा, बेनीपुर, शैक्षणिक आधारभूत विकास निगम की योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।
उडको द्वारा बताया गया कि उनकी 128 करोड़ की योजना की निविदा हो गयी है, जल्द ही कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। इसके साथ ही टिनही पुल नाला निर्माण, महराजी पुल निर्माण कार्य, बेंता चौक से बच्चा वार्ड तक पथ निर्माण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रभारी निदेशक, डी.आर.डी.ए. राहुल कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण/अभियंतागण उपस्थित थे।