Breaking News

मिथिला-कोसी जोन की बैठक खत्म। लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए गांव गांव में जनसंवाद कर गोलबंद करना होगा – स्वदेश भट्टाचार्य ! ( ajit कुमार सिंह ) की रिपोर्ट

मिथिला-कोसी जोन की बैठक खत्म।

लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए गांव गांव में जनसंवाद कर गोलबंद करना होगा – स्वदेश भट्टाचार्य

दरभंगा भाकपा(माले) मिथिला कोसी जोन की दो दिवसीय बैठक आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक की अद्यक्षता दरभंगा जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, मधुबनी जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के बतौर भाकपा(माले) के वरिष्ठ पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा की फ़ासीवादी कहर के खिलाफ जनआंदोलन का लाल से दंगाइयों को बिहार और देश की सत्ता से बाहर करने के लिए छात्र-नौजवानों को इस अभियान से जोड़ना होगा। वर्तमान समय में मोदी की तानाशाही, गद्दारी के खिलाफ लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए घर-घर गॉंवों-पंचायतों में जाकर जन संवाद करते हुए गोलबंद करना होगा। पार्टी महाधिवेशन से जो आगामी कार्यभार और चुनौती को लिया गया है। मोदी हटाओं-देश बचाओं, लोकतंत्र बचाओं-संविधान बचाओं अभियान को चलाते हुए गरीब-मज़दूरों, किसानों व छात्र-नौजवानों को उनके दैनिक जीवन के समस्याओं को चिन्हित करना होगा और उनको जनवादी क्रांति से जोड़ना होगा और फ़ासीवादी कहर, तानाशाही, दमन के खिलाफ खड़ा करना ही समय की मांग है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार की धीरे-धीरे देश विरोधी गतिविधियों का भी खुलासा होने लगा है। वर्तमान समय भाजपा के अंदर भी नेताओं व कार्यकर्ताओं में अलगाव दिखाई देने लगा है, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक जी का इंटरव्यू से मोदी की वास्तविक चेहरा सामने आया है। जनता के बीच मे उनके संघर्षो, उनके दुःख सुख का नेता बनने के दिशा में बढ़ते हुए पार्टी के अभियान को जनता के बीच ले जाना चाहिए।

इस अवसर मिथिला कोसी जोन के प्रभारी धीरेंद्र झा, राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, ललन यादव, राम चन्द्र दास, जय नारायण यादव, अमित कुमार, जीवछ पासवान, नंदलाल ठाकुर, हरि पासवान, ललन पासवान, रंजीत राम, श्याम पंडित, प्रिंस राज, कुंदन यादव, मयंक कुमार यादव, गंगा पासवान, मोहमद मुश्लिम, ललन कुमार, मुकेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

प्रिंस राज – भाकपा(माले)

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …