15 सदस्य कमेटी के सचिव रौशन कुमार व अध्यक्ष अमन कुमार चुने गए
नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं- पप्पू कुमार
नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वधान में पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पूसा में

वार्ड 9 रामयाद राय के दरवाजा पर समाजसेवी एवं शिक्षक सुजीत कुमार के अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन रखा गया !आम सभा का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार ने किया आम सभा में हरपुर पूसा पंचायत के सभी युवाओं ने भाग लिया पप्पू कुमार ने नेहरू युवा केंद्र संगठन पर विस्तार से चर्चा किया तथा उसके द्वारा विभिन्न चलाए गए एवं जारी कार्यक्रम को बताया उन्होंने कहा आज नेहरू युवा केंद्र से जुड़कर युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं आपलोग एक क्लब गठन कर अपने समाज में समाजसेवी रूप में काम कर सकते हैं आम सभा के द्वारा एक युवा क्लब का गठन किया गया जिसका नाम जय जवान, जय किसान, हरपुर पूसा सर्वसम्मति से रखा गया क्लब का अध्यक्ष अमन कुमार व सचिव रौशन कुमार कोषाध्यक्ष नीलू कुमारी उपाध्यक्ष पंकज कुमार सह-सचिव सत्येंद्र कुमार एवंं कमेटी सदस्य अनिशा कुमारी, काजल कुमारी,ओमप्रकाश कुमार,रजनीश कुमार राजन,मनीष कुमार,दीपक कुमार,विकास कुमार,विक्की कुमार,कुंदन कुमार,मनीष कुमार चुने गए मौके पर अमरजीत कुमार ,नरेश कुमार राहुल कुमार उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal