Breaking News

बाल विवाह रोकथाम:अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने में सहयोग करें, बचपन बचाओ आंदोलन एवं बाल सरंक्षण समिति की समुदाय से अपील @ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

बाल विवाह रोकथाम:अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने में सहयोग करें, बचपन बचाओ आंदोलन एवं बाल सरंक्षण समिति की समुदाय से अपील

सीतामढ़ी : अक्षय तृतिया को ध्यान में रखते हुए बचपन बचाओ आंदोलन के पहल पर परिहार प्रखंड के दुबे टोल गांव में गठित बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी के अगुवाई में बाल विवाह के रोकथाम हेतु शुक्रवार को संकल्प कार्यक्रम के तहत प्रखंड के बथुआरा एवं धन्हा पंचायत के छात्र छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर अपने क्षेत्र में बाल विवाह नहीं होने देने का संकल्प लिया। बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी ने बताया कि कम उम्र में शादी होने से बच्चें शिक्षा से वंचित हो जाते है इससे शोषण, घरेलू दुर्व्यवहार के जोखिम भी बढ़ जाते हैं।बाल विवाह के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन और बचपन बचाओ अंदोलन की ओर से निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह की रोकथाम हेतु पहल की जा रही है जरूरत है की हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करना चाहिए ताकि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त किया जा सके। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बाल विवाह का प्रकरण संज्ञान में आता है. तो उसकी सूचना गांव में गठित बाल संरक्षण समिति , प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी एवं बचपन बचाओ आन्दोलन के हेल्पलाइन नंबर 18001027222 पर दे सकते है. विदित हो कि आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है,अक्षय तृतीया’ के मौके पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ समुदायों में बाल विवाह का चलन है। जो देश और राज्य में एक सामाजिक कुरीति भी है। मौके पर गोतम पासवान, सतेन्द्र यादव, बाल समिति के सदस्य प्रिंस कुमार, किम्मी कुमारी, इंद्रा कुमारी सहित छात्र छात्रा मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …