सी एम कॉलेज में 9 से 10 जनवरी,2020 तक द्विदिवसीय संगोष्ठी का होगा आयोजन
प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई तैयारी की समीक्षा बैठक
साहित्य अकादमी,नई दिल्ली तथा सी एम कॉलेज,दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में होगी संगोष्ठी*
महात्मा गांधी : मिथिला और मैथिली (विशेष संदर्भ : चंपारण) विषयक संगोष्ठी महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में होगी
साहित्य अकादमी,नई दिल्ली तथा चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय,दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में ‘महात्मा गांधी : मिथिला और मैथिली (विशेष संदर्भ : चंपारण) विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में 9 और 10 जनवरी,2020 को किया जाएगा।
संगोष्ठी की तैयारी की समीक्षा हेतु प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो विश्वनाथ झा,अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अवनि रंजन सिंह, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया, मैथिली विभागाध्यक्षा प्रो रागिनी रंजन, प्रो अभिलाषा कुमारी, डॉ सुरेश पासवान, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश राठौर,प्रो शशांक शुक्ला तथा प्रधान सहायक बिपीन कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रथम दिन 9 जनवरी को पूर्वाह्न 10:00 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे,जबकि मैथिली परामर्श मंडल,साहित्य अकादमी के संयोजक डॉ प्रेम मोहन मिश्र विषय प्रवर्तन करेंगे तथा प्रतिष्ठित मैथिली लेखक इंद्रकांत झा बीज वक्तव्य देंगे। वहीं समापन समारोह 10 जनवरी को अपराह्न 2:30 बजे से होगा,जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम मोहन मिश्र करेंगे,जबकि समापन वक्तव्य प्रतिष्ठित मैथिली लेखक मोहन मिश्र देंगे। संगोष्ठी में 4 तकनीकी सत्र होंगे,जिसमें विभिन्न विद्वान अपने वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
*भवदीय प्रधानाचार्य, सी एम कॉलेज,दरभंगा*