अंतर जिला लूट गिरोह की गिरफ्तारी एवं कांड का सफल उद्भेदन
दरभंगा जिला अंतर्गत कमतौल थाना क्षेत्र के सीएसपी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कपिलदेव राय पिता श्री राम सरय राय साकिन अहियारी गोट थाना कमतौल जिला दरभंगा के निवासी है। एसबीआई बैंक कुम्हरौली से 3 लाख 80 हजार रुपए निकासी कर अपने घर जा रहे थे। लगभग 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में कमतौल भरवारा मुख्य पथ बास बिट के निकट मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आगे से गिरकर कनपटी में पिस्टल सटाकर 3 लाख अस्सी हजार रूपये मोटरसाइकिल की डिक्की से निकाल लेने एवं शॉर्ट के ऊपरी जेब से मोबाइल एवं 3500 रूपये लूट कर भाग जाने के आरोप मे कमतौल थाना कांड संख्या 70/23 दिनांक 13.04. 2023 धारा 392 अंकित किया गया। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में थाना अध्यक्ष कमतौल के तत्परता एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों के सहयोग से घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एवं डंप से मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसका सीडीआर के लोकेशन के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त 1 मंजय कुमार पिता दिनेश राय साकिन चैनपुर जजुआर पूर्वी थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर 2 गुड्डू कुमार पिता पूरन सहनी साकिन बठोल थाना नानपुर बोखरा पिकेट जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इन लोगों के द्वारा अपना संलिप्तता स्वीकार किया गया है इनके द्वारा यह भी बताया गया है कि आसपास के जिला में भी इस प्रकार के भी घटना को अंजाम दे चुके हैं।
वही इनके पास से बरामद एक अपाची मोटरसाइकिल निबंधन संख्या BR 06CH -3186.
1 लाख 50 हजार रूपये
मोबाइल फोन सिम के साथ
जिसमें एक एंड्राइड मोबाइल विवो कंपनी का जो घटना में लूटा गया था
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास के बारे में संबंधित थाना में पता किया जा रहा है।