महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क को बचा रही है भाजपा की केंद्र सरकार
8 मई को लहेरियासराय में निकलेगा गिरफ्तारी के लिए प्रतिवाद मार्च
दरभंगा भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि 8 मई 2023 को महिला पहलवानों का यौन उत्पीडन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवम भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और केंद्र सरकार द्वारा उन्हें बचाने की घृणित कोशिश के खिलाफ आइसा, इंकलाबी नौजवान सभा और अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के जिला इकाइयों द्वारा लहेरियासराय में प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा तथा नई दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय की मांग कर रहे यौन उत्पीडन के खिलाफ महिला पहलवानों के संघर्षों के साथ एकजुटता व्यक्त किया जाएगा। प्रतिवाद मार्च लहेरियासराय क्लब से 11बजे निकाला जाएगा। कार्यक्रम में छात्र नौजवान महिलाओं के साथ भाकपा माले के नेतागण भी भाग लेंगे।