पहल: बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गठित बाल समिति के सदस्यो ने छात्र छात्राओं को पुस्तक मुहैया करवाने के लिए बीडीओ को सौपा पत्र

पहल: बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गठित बाल समिति के सदस्यो ने छात्र छात्राओं को पुस्तक मुहैया करवाने के लिए बीडीओ को सौपा पत्र

नए शिक्षा सत्र शुरू हो गए लेकिन कक्षा चार से आठवीं तक के बच्चे बिना किताब के ही कर रहे पढ़ाई

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत किशनपुर गांव में बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से गठित बाल समिति के सदस्य शुक्रवार को बथनाहा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह – सह- अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय बाल सरंक्षण समिति, बथनाहा अजीत कुमार प्रसाद से मुलाकत की इस दौरान बाल समिति के बच्चों ने कक्षा चार से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को इस सत्र का पुस्तक उपलब्ध करवाने हेतु मांग पत्र सौप कर बीडीओ से अनुरोध किया। बच्चो की बातों को प्रखंड विकास पदाधिकारी काफी ध्यानपूर्वक सुन रहे थे । बीडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने बच्चो को नियमित विद्यालय जानें व पढ़ाई को लेकर प्रेरित भी किए साथ ही बाल श्रम , बाल विवाह जैसी कुरीतियों का अंत एवं गांव में शिक्षा का अलख जगाने में महत्त्वपूर्ण भुमिका निभाने के लिए बीडीओ ने बाल समिति के पहल की सराहना कर बच्चो के आत्मविश्वास को बढ़ाया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए बच्चों की मांग पर पहल करने हेतु दिशा निर्देश दिए। बच्चो ने बताया कि हमारे गांव के विद्यालय में काफी अच्छी व्यवस्था हैं और शिक्षक भी बहुत अच्छा पढ़ाते हैं और हम सभी बच्चों का मार्गदर्शन कर हमें सही दिशा दिखाते है। लेकिन नई शिक्षा सत्र शुरू काफी दिन हो गए लेकिन अभी तक हमारे गांव के विद्यालय में पढ़ रहे चार से आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं के लिए विधालय को पुस्तक प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण हमलोगो को पढाई में काफी समस्या आ रही हैं। बीडीओ सर ने हम बच्चो के मांग पर संज्ञान लिया हैं उम्मीद है की हम सभी बच्चों को जल्द किताब मिल जायेगी। बाल समिति के सदस्य रूपेश कुमार , कल्लू कुमार, रवि कुमार , अंबिका कुमारी, सुहानी कुमारी शामिल थी ।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …