जन अधिकार छात्र परिषद दरभंगा के द्वारा जेएनयू में छात्रों के ऊपर असामाजिक तत्वों द्वारा दिल्ली पुलिस के संरक्षण में हुई जानलेवा हमला को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिरोध मार्च सह गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष तौफीक खान ने किया वहीं पुतला दान के बाद मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान जी ने कहा कि छात्र और छात्र संघ देश की उन्नति और भविष्य होते हैं इस तरह भविष्य को बर्बाद करने के लिए जो गुंडा तत्वों को बाहर से बुलाकर जेएनयू जैसे सम्मानित संस्थान में वहां के छात्र और छात्राओं को पीटा गया इससे साफ प्रतीत होता है कि पुरे देश फासीवाद हिटलर शाही की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जन अधिकार छात्र परिषद और जन अधिकार पार्टी के तमाम विंग इसकी घोर निंदा करती है और हिटलरसाही के खिलाफ चरम बद्ध आंदोलन करने को तैयार है। वही जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दीपक झा एवं छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की काशिफ़ ने कहा कि जिस प्रकार देश के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित जेएनयू में छात्रसंघ अध्यक्षा को बाहरी असामाजिक तत्वों ने विश्वविद्यालय कैंपस में घुसकर जानलेवा हमला साथ ही वहां कई छात्रों के साथ गंभीर रूप से मारपीट कर उन्हें घायल करना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं यह पूर्ण रूप से केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय की नाकामी है अभी तक वह ऐसे तत्वों को चिन्हित कर सजा देने में विफल रहे हैं इसको लेकर के जन अधिकार छात्र परिषद् आगे व्यापक आंदोलन करेंगे। इस मौके पर रोशन झा ,सोनू खान, दिलशाद अहमद,विश्विद्यालय अध्यक्ष प्रकाश सिंह , छात्र नगर अध्यक्ष अंकित ,आनंद कुमार साईं कुमार मिश्रा ,मोनू ब्रावो, डॉक्टर यूनुस सलीम,मिन्नतुल्लाह अंसारी, दस्तगीर अंसारी, डॉक्टर अब्दुस समद ,डॉक्टर वारिस सहरवरदी, मोहम्मद नियाज, साजीद,कैफ,नुर, सहनवाज,जैन,निशातुर, दीपक स्टार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।