दरभंगा
MLSM_Colleg महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में छात्र संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें छात्र संघ प्रतिनिधियों द्वारा 11 सूत्रीय मांग रखी गई।
जिसमें प्रशाखा पदाधिकारी, बरसर, आई० क्यू० ए० सी० कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। सर्व सम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए
1-गर्ल्स काउंटर के बाहर टूटा हुआ बैरिकेड पुनः लगवाया जाएगा
2-ncc/nss/एवं छात्र संघ कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा
3-गर्ल्स काउंटर पर महिला गार्ड की नियुक्ति की जाएगी
4-महाविद्यालय एवं छात्र- छात्रा की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए गार्ड की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी
5-शिकायत पेटिंयो, नामांकन काउंटर, छात्र संघ, प्रधानाचार्य कक्ष के द्वार पर लगायी जाएगी
6-क्रीडा विभाग में पूर्ववर्ती खिलाड़ी जिन्होंने महाविद्यालय को पदक दिलायी है उनके सम्मान में उनकी तस्वीर क्रीडा विभाग में लगाई जाएगी
7-nss कार्यालय को पूर्व परीक्षा विभाग कक्ष में स्थानांतरित किया जाएगा किया जाएगा।
8-कूड़ेदान की व्यवस्था आवश्यकतानुसार जगह पर की जाएगी।
9-कैंटीन को सुधारा जाएगा
10-महाविद्यालय परिसर के अंदर गुटका एवं धूम्रपान पर पाबंदी लगाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा
11-छात्र संघ की मांग पर छात्रावास के लिए महाविद्यालय अपने स्तर से पहल कर चुका है।
सभी मांगों पर वार्ता होने के बाद छात्र संघ और महाविद्यालय प्रशासन की ओर से 7 दिनों के अंदर की जाएगी और 7 नंबर कार्य के लिए 1 महीने के अंदर पूरी की जाएगी
मौके पे उपस्थित: बर्सर, बाडा बाबु, IQAC, छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, महासचिव आदित्य मिश्रा, संयुक्त सचिव रूपेण झक, परिषद सदस्य-अबोध कुमार, दिपक कुमार मौजूद थे