Breaking News

107वें इंडियन साइंस कांग्रेस में सी एम साइंस काॅलेज के डॉ अजय व प्रवीण सम्मानित

107वें इंडियन साइंस कांग्रेस में सी एम साइंस काॅलेज के डॉ अजय व प्रवीण सम्मानित

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, बंगलुरू में तीन से सात जनवरी तक आयोजित 107वें इंडियन साइंस कांग्रेस का मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू उपस्थित हुए। अपने सम्बोधन में उन्होंने मानवोपयोगी एवं समाज के मूलभूत जरूरतों पर आधारित शोध के विषयों को प्राथमिकता दिए जाने का युवा वैज्ञानिकों का आह्वान किया।
उधर, विज्ञान के इस महाकुंभ में आईसीटी सेक्शन में रिकार्डर के रूप में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सी एम साइंस काॅलेज के भौतिकी विषय के अतिथि शिक्षक डॉ अजय कुमार ठाकुर एवं इस सेक्शन के बेहतर प्रबंधन में बतौर ‘अतिथि प्रतिनिधि’ उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सी एम साइंस काॅलेज के आईक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा को सम्मानित किया गया। इन दोनों को आईसीटी सेक्शन के सेक्शनल प्रेसिडेंट प्रो एम एन होदा के हाथों इस सेक्शन के दो पूर्व सेक्शनल प्रेसिडेंट क्रमशः प्रो एम सुन्दरेशन व प्रो रतनदीप देशमुख की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …