अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय निर्देशालय को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर के नेतृत्व में शिष्टमंडल दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निर्देशक से वार्ता किया गया। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा विभाग के गलतियों के कारण छात्रों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जून में नामांकन लेने वाले छात्रों को अब तक पुस्तक उपलब्ध नहीं हो होना दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था का प्रश्न खड़ी करती है। साथ ही हजारों छात्रों को परीक्षा फल में एन सी लगाया जाता है, जबकि छात्र परीक्षा में उपस्थित रहते हैं यह घटनाक्रम वर्षों से चली आ रही है। लेकिन दूरस्थ शिक्षा विभाग सचेत नहीं हो रही है, जिस कारण छात्रों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, कहीं ना कहीं यह व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रश्न खड़ा कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुलपति महोदय से मांग करती है कि 15 दिनों के अंदर इन समस्याओं का समाधान किया जाए नहीं तो आंदोलन करेगी।* *इस प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी , विभाग संयोजक सुमित सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा, उत्सव कुमार प्ररासर,उमेश महतो, बृजेश्वर कुमार ,अरविंद कुमार ,निशांत कुमार नीशू,आशीष कुमार, उज्जवल कुमार नीतीश मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।