Breaking News

कल पूरा भारत बंद रहेगा:-सीपीआई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) दरभंगा जिला कार्यालय से एआरएम कॉलेज, कॉमरेड भोगेंद्र झा चौक, आयकर चौराहा, मिर्जापुर चौक होते हुए दरभंगा टावर पर महात्मा गांधी के स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला गया।

कल पूरा भारत बंद रहेगा:-सीपीआई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) दरभंगा जिला कार्यालय से एआरएम कॉलेज, कॉमरेड भोगेंद्र झा चौक, आयकर चौराहा, मिर्जापुर चौक होते हुए दरभंगा टावर पर महात्मा गांधी के स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला गया।

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

मशाल जुलूस कल के भारत बंद के समर्थन में व भारत बंद को सफल बनाने के लिए निकाला गया। मशाल जुलूस दौरान लोगों से कल के भारत बंद में समर्थन की अपील की गई। मशाल जुलूस का नेतृत्व सीपीआई के जिला मंत्री कॉ० नारायण जी झा कर रहे थे। वही मशाल जुलूस मे अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड राम कुमार झा, सीपीआई के कार्यालय सचिव विश्वनाथ मिश्र, किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन, जिला सचिव शरद कुमार सिंह, अवनीश कुमार, अमित कुमार सिंह, प्रशांत कुमार ठाकुर, निशांत कुमार ठाकुर, रंजन कुमार यादव, अमन कुमार, प्रसनजीत प्रभाकर, बिट्टू कुमार, चाणक्या यादव, सद्दाम तमन्ने, आमीर आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कल देश के सभी ट्रेड यूनियनों और स्वतंत्र फेडरेशनो एवं किसान संगठनों के आवाह्न पर पूरे भारत को बंद करने का आह्वान किया गया है। बंद का प्रमुख उद्देश्य महंगाई- बेरोजगारी, देश के अंदर एनआरसी, एनपीआरसी और श्रम विरोधी जैसे काला कानून को वापस लेने आदि मुद्दों को लेकर किया जा रहा है।
विश्वनाथ मिश्र
कार्यालय सचिव, CPI, दरभंगा।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …