Breaking News

भारत बंद के समर्थन में वामपंथी छात्र संगठन उतरे सड़कों पर

भारत बंद के समर्थन में वामपंथी छात्र संगठन उतरे सड़कों पर

रिपोर्ट राजू सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

संस्कृत और मिथिला विश्वविद्यालय को वामपंथी छात्र संगठन कराया बंद
देशव्यापी छात्र हड़ताल के समर्थन में एआईएसएफ, एसएफआई ,एआईडीएसओ, आईसा, एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में भारत बंद के समर्थन में दरभंगा शहर के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थान को बंद कराया गयाl शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस की शुरुआत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्थित बाबा नागार्जुन की मूर्ति के समक्ष से एसएफआई के राज्य सचिव मुकुल राज ,एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष शशि रंजन प्रताप सिंह ,एआईडीएसओ के जिला संयोजक ललित कुमार, आईसा के जिला सचिव विशाल माँझी एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।यह जुलूस ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता एआईडीएसओ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित तमाम मौलिक सुविधा से वंचित कर रही है और तमाम शिक्षण संस्थानों को कॉर्पोरेट घराने को हवाला करने की योजना बना रही है। यह सरकार अपने फासिस्ट गुंडों के द्वारा तमाम शैक्षणिक संस्थानों के ऊपर हमला करा रही है। देश में आम जनता को एक दूसरे के बीच लड़ाकर भाईचारा खत्म करने के लिए देश में एनआरसी, सीएए लायी हैl वहीं दूसरी ओर जेएनयू जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने की साजिश से वहां पर फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलित छात्रों के ऊपर संघ और एबीवीपी के गुंडों के द्वारा छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों के ऊपर हमला किया गया है यह आम गरीबों के बच्चों से शिक्षण संस्थानों को दूर करने का साजिश है। आज पूरे देश में किसान मजदूर कर्मचारियों श्रमिकों के अधिकारो में एक- एक कर कटौती की जा रही है जो अधिकार उन्होंने देश में आजादी आंदोलन के दौरान लड़कर हासिल किया था उसको भी आज छीनने के लिए उतारू है । हम लोग इस आंदोलन से मांग करते हैं कि जेएनयू के ऊपर वहां के आंदोलित छात्रों पर जिस तरह से हमला किया है इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के द्वारा करवाया जाय साथ ही जेएनयू के कुलपति को बर्खास्त किया जाय ।
सभा को एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, जिला सचिवमंडल सदस्य अवनीश कुमार, छात्र नेता रमणजीत कुमार सिंह, शंकर कुमार यादव, रंजन कुमार यादव, निशांत कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार ठाकुर, सुमन कुमार आर्या, चाणक्या यादव, अभिषेक मरीक, अमन सिंह, सत्यम कुमार, सद्दाब तमन्ने, एसएफआई के जिला संयोजक अभिमन्यु धवन, रवि रंजन कुमार, मिथुन कुमार, राधे, सुदामा, रोशन, गंभीर, रामजतन, प्रिंस कुमार, सुनीति रंजन दास, आईसा के मयंक कुमार, जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार, पूर्व छात्र नेता केसरी यादव, एआईडीएसओ के दयानंद कुमार, हरेराम राज, नीलकमल चौधरी, दुर्गानंद शर्मा, रोशन कुमार, एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पह्लाद कुमार सिंह आदि थे।
*शरद कुमार सिंह*
जिला सचिव, AISF, दरभंगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …