सी एम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने डॉ अमरेंद्र शर्मा को दी विदाई
डॉ शर्मा का व्यवहार – विचार स्मरणीय व अनुकरणीय–डॉ मुश्ताक
सी एम कॉलेज,दरभंगा के अंग्रेजी विभाग से 31 दिसंबर,2019 को अवकाश ग्रहण करने वाले प्राध्यापक डॉ अमरेंद्र शर्मा की औपचारिक विदाई समारोह का आयोजन स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि डॉ शर्मा आदर्श एवं सफल शिक्षक के रूप में छात्रों के बीच हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।इनका व्यवहार- विचार न केवल स्मरणीय,बल्कि अनुकरणीय भी है।ये समय के पक्के तथा जिम्मेवार शिक्षक के रूप में हमारे बीच रहे।विशेष रूप से महाविद्यालय की शोध- पत्रिका एकैडमीया को बड़ी संजीदगी से इन्होंने नियमित रूप से ससमय निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।इन्होंने स्वस्थ्य एवं स्वच्छ रूप से अवकाश ग्रहण किया है,जो अपने-आप में एक बड़ी बात है।उन्होंने डॉ शर्मा के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए महाविद्यालय को आगे भी पूरा सहयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पी एन झा ने कहा कि शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते, वल्कि वे हमेशा चार्ज रहते हैं।उन्होंने कहा कि डॉ शर्मा विषय के ज्ञाता तथा बिल्कुल शांतचित्त शिक्षक हैं। अपने संबोधन में डॉ अमरेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं महाविद्यालय के अपने सभी इक्षित एवं अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। छात्रों के लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र प्राकृतिक रूप से कमजोर नहीं होता,बल्कि सबों में समान बुद्धिमत्ता होती है।यदि छात्र पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करें तो सफलता उनके कदमों को चूमेगी। समारोह में डॉ शर्मा को पाग, चादर,स्मृतिचिह्न तथा पुष्प आदि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्षा प्रो इंदिरा झा, प्रो मंजू राय,डॉ प्रीति कनोडिया,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया, कुंदन,विराज सविता,पूजा, राकेश, किशन,विशाल झा,राजनंदनी, मो मेराज आलम,प्रिया,आशीष सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन वाणी व गुड़िया, स्वागतगान कहकशा व प्रिया तथा धन्यवाद ज्ञापन तुषार ने किया।
भवदीय प्रो इंदिरा झा, अध्यक्षा,अंग्रेजी विभाग, सी एम कॉलेज,दरभंगा