Breaking News

Bihar पटना – कराटे खिलाड़ी जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया सम्मानित

कराटे खिलाड़ी जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने किया सम्मानित

पटना
बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जाबिर अंसारी और अनन्या आनंद ने इसे फिर साबित किया है| राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को अपने आवास पर जाबिर अंसारी और अनन्या आनंद को सम्मानित करते हुए यह बात कही| जाबिर और अनन्या का चयन एशियाई खेलो के लिए आयोजित राष्ट्रीय कैम्प के लिए हुआ है| देश भर के खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के बाद पुरुष और महिला वर्ग में चार – चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जाबिर और अनन्या उनमे शामिल है| अनन्या के बाहर रहने के कारण उनके पिता आनंद जी ने सम्मान ग्रहण किया|
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फज़ल इमाम मल्लिक ने बताया की जाबिर और अनन्या को उपेन्द्र कुशवाहा ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाए दीं| कुशवाहा ने उम्मीद जताई की दोनों एथलीट एशियाई खेलों की टीम में जगह बना कर देश और बिहार का नाम रोशन करेंगे|
(फज़ल इमाम मल्लिक )

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …