रोटरी सम्राट के रक्तदान शिविर का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बगड़िया ने उद्घाटन करते हुए खुद भी रक्तदान किया
क्तदान कर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी बगड़िया ने किया रोटरी सम्राट के रक्तदान शिविर का उद्घाटन- अध्य्यक्ष मनोज कुमार
हाजीगंज पटना सिटी के गोप सेलिब्रेशन हॉल में रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार & झारखंड ) के मंडलाध्यक्ष एएस पी बगड़िया ने किया।
*नए क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने उपस्थित रक्तदाताओ का स्वागत करते हुए उन्हें रक्तदान की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि- “एक स्वस्थ्य व्यक्ति को हर तीन तीन महीने पर रक्तदान करना चाहिए। ऐसा करके आप भी स्वस्थ्य रहेंगे और जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहे अनेक घायलों और मरीजों की जान भी बचाई जा सकेगी “*
रक्तदान शिविर में के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, मंच संचालन प्रकाश कुमार वर्णवाल, अतिथियों का स्वागत चेयरमैन डाक्टर अभिषेक गोलवारा तथा धन्यवाद ज्ञापन रामकुमार ने किया।
*मौके पर मुख्यातिथि डिस्ट्रिक गवर्नर ने खुद रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया।*
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रोटरी सदस्यगण के साथ सहयोगी संस्थाओं में पाटलिपुत्र परिषद, इनर व्हील क्लब, लायंस क्लब पटना विशाल, तेरापंथ युवक तथा मां ब्लड सेंटर के लोग सक्रिय दिखे। मां ब्लड सेंटर के अमनकुमार ने जानकारी दी कि शाम तक शिविर में उत्साह पूर्वक स्थानीय नागरिकों ने शिविर में एक सौ पैंतालिस यूनिट रक्तदान किया है।
शिविर संचालन में अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ सक्रिय लोगों में अभिषेक पैट्रिक, चेयरमैन डाक्टर अभिषेक गोलवारा, चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, कुमुद रंजन, सुधीर प्रभात,ललित अरोड़ा, कोषाध्यक्ष कविता अरोड़ा, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, डॉक्टर त्रिलोकी गोलवारा, को चेयरमैन रामकुमार लता कपूर, इनरव्हील अध्यक्षा मंजू गुप्ता, लायंस क्लब के वाइस डीजी प्रदीप खेतान, तेरापंथ युवक परिषद से चेतन चंडालिया, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वर्णवाल, संजय सिन्हा, राजेश कुमार, गोविंद चौधरी,विनय लांबा, विनोद झुनझुनवाला, बिंदेश्वरी कपूर, अभिषेक राज, प्रमोद कुमार, भोला केशरी, शालिनी कुमारी, एहतेशाम हक, परवीन जायसवाल, सुनील केशरी, नीलम केशरी, सुमित रस्तोगी, देवेश नवाडिया आदि प्रमुख थे।