Breaking News

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारी का सम्मान समारोह भी किया गया।

छात्रसंघ एमआरएम महाविद्यालय द्वारा एक संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसका विषय था छात्र संघ में छात्राओं की भूमिका। एवं ललित नारायण

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारी का सम्मान समारोह भी किया गया। इस कार्यक्रम में मिथिला विश्वविद्यालय का अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, महासचिव प्रीति कुमारी, कोषाध्यक्ष नितीश कुमार सिंह को पाग-चादर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कुलसचिव कर्नल निशीथ रॉय उपस्थित थे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र संघ बिना छात्रों के सहभागिता की कल्पना नही किया जा सकता है, एक छात्र प्रतिनिधि को सबसे पहले खुद को एक अच्छे छात्र के रूप में स्वयं को परिसर में स्थापित करने की आवश्यकता है, साथ ही छात्र संघ की यह भी दायित्व है कि महाविद्यालय परिसर में छात्रों की उपस्थिति कैसे बढ़ेगा यह सुनिश्चित करें, छात्र संघ में बिना छात्राओ की भूमिका का हम कल्पना नही कर सकते है, इसके माध्यम से छात्रों में नेतृत्व कौशल के विकास का अवसर मिलता है।
वहीं इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ अजित चौधरी ने कहा कि छात्र संघ परिसर के अंदर अपने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को महाविद्यालय परिसर से जोड़े रखती है , आआज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने नेतृत्व का लोहा मनवा रही है, यह मिथिला छेत्र खासकर हर कार्यो में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाते रहा है, छात्र संघ बिना छात्राओ का कल्पना ही नही कर सकते है सशक्त छात्रा सशक्त परिसर।
वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद झा ने कहा कि छात्र संघ के माध्यम से आम छात्रों में नेतृत्व के गुणों के विकास का अवसर मिल रहा है, इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओ का उपस्थित महाविद्यालय में बढ़ेगी।
इस अवसर पर गृह विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव से छात्राओ में नेतृत्व कौशल का विकास हो रहा है, जिले की यह एकलौती महिला महाविद्यालय होने के साथ ही यहाँ की छात्रा का वर्तमान में विश्वविद्यालय महासचिव बनना यह नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है कि आज की नारी हर जगह अव्वल है।
इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव अमृता कुमारी ने की।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन महाविद्यालय अध्यक्ष पूजा कुमारी ने किया। उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ,परिषद सदस्य श्वेता सिंह, स्नेहा श्री, अंजली कुमारी, सुषमा कुमारी ,शिवानी प्रिया ,शीतल कुमारी, महाविद्यालय के छात्रा सुषमा कुमारी ,पूजा झा मुख्य रूप से उपस्थित थी।

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

15:32