Breaking News

सीएम कॉलेज में लगातार वर्ग से अनुपस्थित रहने वाले 36 छात्रों का नामांकन रद्द

सीएम कॉलेज में लगातार वर्ग से अनुपस्थित रहने वाले 36 छात्रों का नामांकन रद्द

स्थानीय सी०एम० कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो० मुश्ताक अहमद के द्वारा विगत सप्ताह कॉलेज में नामांकित सभी छात्र- छात्राओं और उनके अभिभावकों से अपील की गई थी की सभी छात्र समय पर कॉलेज आए और अपने विषय के वर्ग में शामिल हो! प्रो० अहमद के द्वारा यह भी कहा गया था कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो नामांकन लेने के बाद लगातार अनुपस्थित है उनके नामांकन रद्द किए जाएंगे आज कॉलेज के ऐसे 36 छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है जो नामांकन के बाद लगातार अनुपस्थित रहे हैं और उनके अभिभावकों के द्वारा यह सूचित किया गया है कि छात्र राज्य से बाहर रहे हैं! प्रधानाचार्य ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि कॉलेज प्रबंधन की अपील पर बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज आने लगे हैं और वर्ग में शामिल हो रहें है लेकिन अब भी कुछ छात्र नामांकित छात्र- छात्राएं अनुपस्थित है उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त में इन 36 छात्रों का नामांकन रद्द किए गए हैं और पुनः एक सप्ताह के बाद छात्रों की उपस्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा और अगर इसी कोटी की अनुपस्थित छात्र मिलेंगे तो उनका भी नामांकन रद्द किया जाएगा! प्रो० अहमद ने कहा कि इस तरह का कदम छात्र हित में उठाया जा रहा है क्योंकि आज के भूमंडलीकरण के युग में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है इसलिए हमें इस तरह का कठोर निर्णय लेना होगा ताकि हमारे छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके उन्होंने कहा कि अगला कदम 75% हाजरी पूरी नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा प्रपत्र नहीं भरने देने का होगा! डा० अहमद ने पुनः अभिभावक से अपील की है कि वह अपने पाल्यों को ससमय कॉलेज में भेजें ताकि वह अपने शिक्षकों से अधिक से अधिक लाभ उठा सके प्रो० अहमद ने कहा कि अब यह समस्या नहीं है कि किसी विषय में शिक्षक नहीं है क्योंकि वर्तमान कुलपति प्रो० एस०पी० सिंह द्वारा बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों की बहाली करके शिक्षकों को की कमियों को पूरा कर दिया गया है!
इस की सूचना महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर लगाया गया हैं !

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …