महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय, दरभंगा की दुर्लभ कलाकृतियों के संरक्षण का कार्य आज आरम्भ हो गया

है । भारतीय संस्कृति मंत्रालय के अधीनस्थ “राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधानशाला (NRLC), लखनऊ द्वारा संरक्षण कार्य किया जा रहा है। NRLC के पदाधिकारी वरीय तकनीकी सहायक पी.के.पांडेय के नेतृत्व में NRLC द्वारा प्रशिक्षित चार संरक्षकों द्वारा संग्रहालय की 155 कलाकृतियों का वैज्ञानिक पद्धति के अनुसार संरक्षण कार्य किया जाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य में लगभग तीन वर्षों का समय लगेगा। इस संरक्षण कार्य के फलस्वरूप दरभंगा महाराज द्वारा प्रद्वत मिथिला के इन अमूल्य धरोहरों को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित किया जा सकेगा। इस अति प्रतिक्षित कार्य के शुभारंभ का संग्रहालय के सहायक संग्रहालयाध्यक्ष डा. शिव कुमार मिश्र तथा तकनीकी सहायक चन्द्र प्रकाश द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के परियोजना पदाधिकारी श्री भैरव लाल दास, गणपति नाथ झा, श्री रत्नेश वर्मा, डा. सुशान्त कुमार भी उपस्थित थें ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal