Breaking News

बाल समिति के बच्चों के अगुवाई में शिक्षक दिवस समारोह का बाल श्रम मुक्त प्रखंड क्षेत्र में किया गया आयोजन, गुरुजनों का सम्मान करने का लिया गया संकल्प

बाल समिति के बच्चों के अगुवाई में शिक्षक दिवस समारोह का बाल श्रम मुक्त प्रखंड क्षेत्र में किया गया आयोजन, गुरुजनों का सम्मान करने का लिया गया संकल्प

सीतामढ़ी जिला के बाल श्रम मुक्त प्रखंड क्षेत्र बथनाहा के रुपौली गांव में बचपन बचाओ आंदोलन एवं मध्य विद्यालय रुपौली के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन बाल समिति के बच्चों के अगुवाई में किया गया। समारोह का आरंभ मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भू शरण ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया। समारोह में बाल समिति के बच्चों के द्वारा गुरुजनों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बाल समिति के सदस्य के अगुवाई में गुरुजनों का सम्मान करने का संकल्प छात्र छात्राओं ने लिया। समारोह में डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपस्थित छात्र -छात्राओं से उनके सिद्धांत एवं आदर्शों का अनुसरण कर सफल व्यक्ति बनने का आह्वान प्रधानाध्यापक शम्भू शरण ने किया । श्री शरण ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। शिक्षक देश के भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचीन काल से ही गुरुओं का हमारे जीवन में बड़ा योगदान रहा है। गुरुओं से प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही हम सफलता के शिखर तक पहुंच सकते हैं। समारोह में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट ऑफीसर मुकुंद कुमार चौधरी, शिक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ,सतनारायण प्रसाद, मो अफजल आलम, शिव शंकर ठाकुर, पल्लवी प्रिया, सुनीता कुमारी आदि ने भी विचार प्रकट किए।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …