Breaking News

माय एडमिशन लीड ने किया मिथिला विवि के कुलपति का अभिनंदन

माय एडमिशन लीड ने किया मिथिला विवि के कुलपति का अभिनंदन

 

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस पी सिंह का कार्यकाल 20 सितंबर को पूरा होने जा रहा है। उनके बेहतरीन कार्यकाल को लेकर माय एडमिशन लीड के संस्थापक सह करियर सलाहकार इंजीनियर सजल यादव, भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव पुरेन्द्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश सचिव मोहम्मद इम्तियाज, जिला अध्यक्ष प्रिंस परवेज सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को कुलपति का अभिनंदन किया एवं उनके सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर इं सजल यादव ने कहा कि कुलपति ने अपने कार्यकाल में तकनीकी का पूरा उपयोग कर जो विकास की लकीर विश्वविद्यालय के हित में खींचा है उसके सुखद परिणाम आगे भी मिलता रहेगा। उनकी सहजता और सरलता को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। वहीं पुरेन्द्र कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय को राज्य और देश के मानचित्र पर खड़ा करने में कुलपति सफल रहे। वही मनोज कुमार ने कहा की कुलपति ने अपने कार्यकाल में बीएड सहित अन्य परीक्षाओं के आयोजन से जो करोड़ों रुपए का आमदनी विश्वविद्यालय के कोष में जमा करवाया उससे आने वाले समय में पीजी विभाग के लिए क्लासरूम, प्रायोगिक कक्षाएं, प्रोफेसर्स क्वार्टर्स एवं ऑडिटोरियम निर्माण की योजना विश्वविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर कुलपति ने कहा कि मिथिला ऊर्जावान एवं ज्ञानवानो की धरती है। मिथिला विश्वविद्यालय के लिए जो कुछ भी कर पाया उसमें सभी का पूरा सहयोग मिला है।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …