जिप सदस्य सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर के रिहाई के मांग को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन ।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम नीरज क्रांतिकारी , अनीश चौधरी , हर्ष मिश्रा,कृष्णमोहन , रोहित मिश्रा , पांडव , गौतम झा के नेतृत्व में 500 से अधिक क्षेत्र के आम – आवाम एवं कार्यकर्ता का जत्था लहेरियासराय पोलो मैदान पहुची । जहाँ पंक्तिबद्ध होकर आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए लोग हाजमा चौराहा , लहेरियासराय टावर होते हूए जिप कार्यालय पहुँची । जहां जिप कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रशाशन से हल्की भिड़त बाद जत्था को रोक दिया गया। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा वार्ता का सकारात्मक प्रयास को देखते हुए , सभी लोग पोलो मैदान में पहुची जहाँ यात्रा सभा मे तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुए अविनाश भारद्वाज ने स्पष्ट रूप से प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि : यह प्रशासन सत्ता पर आसीन जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के इशारे पर नौजवान क्रांतिकारी सागर नवदिया एवं अमित कुमार ठाकुर को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का काम किया है । जो कि पूर्णतः अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक है। क्षेत्र के आम – आवाम में इस प्रतिरोधात्मक करवाई को लेकर अत्यंत रोष व्यापत है , सत्ता और प्रशासन के खिलाफ। यदि प्रशासन दोनों गिरफ्तारी क्रांतिकारी को रिहा नहीं करती है तो यह आंदोलन चरणबद्ध तरीक़े से सड़क से संसद तक चलेगी। क्या भ्रष्टाचारी के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हैं ? क्या असंवैधानिक कार्य करने वाले जिप अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है ? क्या जिप सदस्य के बीच समानुपातिक राशि बंटवारे की मांग करना गुनाह है ? इस सारे किस्से में जिम्मेदार कही न कही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (DDC) है । इनसबो ने ईमानदार , क्रांतिकारी व न्यायप्रिय जिप सदस्य को जेल भेजने का दुःसाहस किया । जनता चुप नही बैठेगी , जनता इसका प्रतिरोध करेगी। यह गिरफ्तारी शप्ष्ट रूप से यह दर्शा रही है , प्रशासन एवं जीप अध्यक्ष – उपाध्यक्ष हमारे जिला परिषदों को साजिशन फंसाना चाह रही है। क्योंकि ये लोग क्रांतिकारी है , भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है , योजनाओं के राशि का सामान बंटवारे की बात करता है और 40℅ कमिशनखोरी को रोकना चाहता है।
इस आक्रोश मार्च में गोपाल चौधरी , विद्या भूषण राय , संतोष साहू,अमन सक्सेना,दीपक झा, ख़लीउल्लाह,झमेला राम,रोहित मिश्रा, अभिषेक झा, सौरभ,अमित मिश्रा,शिवेंद्र वत्स,सुमन यादव,कन्हैया मिश्रा, सद्दाम खान,सब्बू खान,गुलफाम,अविनाश सत्यपति इत्यादि मौजूद थे।।