Breaking News

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि स्वरुप श्यामा माई मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। 

 

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि स्वरुप श्यामा माई मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया।

 

दरभंगा  समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के निर्देश के आलोक में 01 अक्टूबर को *स्वच्छता पखवाड़ा – “स्वच्छता ही सेवा”* के अन्तर्गत वृहद स्तर पर वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट वूमेन कार्यालय, दरभंगा द्वारा *एक विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान* का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य कचरा मुक्त भारत का निर्माण करना है।

उक्त अवसर पर जिला मिशन समन्वयक ऋषि कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत गाँव को कचरा मुक्त बनाना, हर दिन एक गाँव अभियान, मेरी वार्ड मेरी जिम्मेदारी, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई इत्यादि शामिल है।

उक्त अवसर पर सभी लोगों ने श्यामा माई मंदिर परिसर में फैले कचरे को साफ किया तथा अनावश्यक रूप से उगे पौधे को भी साफ किया।साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से वहाँ मौजूद सभी लोगों को स्वच्छ रहने और अपने आस-पास की गंदगी दूर करने की सलाह दी गई तथा सभी लोगों ने भारत को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने हेतु शपथ भी दिलाया गया।

उक्त अवसर पर केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर अजमातुन निशा, लैंगिक विशेषज्ञ गोविंद कुमार, अनुपम मिश्रा, महावीर पासवान, कन्नू प्रिया ,बेबी सरोज सहित ए.एस.आई मुन्नी कुमारी, गार्ड वर्षा कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित सभी वन स्टॉप सेन्टर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

 

 

 

Check Also

धावा-दल द्वारा 04 बाल श्रमिकों कराया गया विमुक्त 

🔊 Listen to this धावा-दल द्वारा 04 बाल श्रमिकों कराया गया विमुक्त   दरभंगा  श्रम …