बुनियाद केंद्र बहादुरपुर दरभंगा में वृद्ध जनों को किया गया सम्मानित

दरभंगा – बुनियाद केंद्र बहादुरपुर दरभंगा में वृद्ध जनों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उप निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा सुश्री नेहा कुमारी, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक श्री गिरीश मोहन शरण, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट श्री उदय कांत,प्रखंड कार्यपालक सहायक बहादुरपुर के श्री जवाहरलाल यादव, टीसीएस गिरीश कुमार ठाकुर एवं श्री राकेश कुमार जिला लेखापाल बुनियाद केंद्र के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को पाग ,चादर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच चित्रकला एवं लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण और शेष छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक जन संपर्क निदेशक श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बुनियाद केंद्र की व्यवस्था उत्कृष्ट है, जो उपस्थित वृद्धजनों से भी सुनने को मिला, बुनियाद केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में विधवा, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा हर व्यक्ति के जीवन में वृद्धावस्था का पड़ाव आता है, शरीर कमजोर हो जाने के कारण समस्याएं भी आती है। बुनियाद केंद्र में वृद्धजनों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। समाज में वृद्ध जनों की महत्ता अहम है। सदैव उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती रहती है। उनका आशीर्वाद हम लोगो के ऊपर बना रहे।
उन्होंने चित्रकला और निबंध लेखन के विजयी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने ने अपने कर कमलों से वृद्धजनों को माला, पाग और चादर से सम्मानित किया।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नेहा कुमारी ने अपने संबोधन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वृद्ध जनों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 14567 की जानकारी दी तथा अपने आश्रितों के द्वारा भरण पोषण नहीं देने पर अनुमंडल अधिकारी के पास शिकायत करने के तरीकों की जानकारी भी उपलब्ध करवाई। बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक श्री गिरीश मोहन शरण के द्वारा कार्यकर्म का संचालन किया गया और वृद्ध जनों को सम्मानित करते हुए अपने अनुराग व्यक्त किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी वृद्ध जनों को उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान उपस्थित कुछ वृद्ध जनों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।
लाभुक श्री अरुण कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा की बुनियाद केंद्र सभी वर्ग के लाभुकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बुनियाद केंद्र के सभी सेवाओं से मैं बहुत संतुष्ट हूँ। मेरे कंधे में जकड़न एवं दर्द की समस्या थी, यहां पर फिजियोथैरेपी के सेवा से त्वरित लाभ हुआ।
श्री हिमांशु शेखर द्वारा ने कहा कि मात्र 03 महीने में बुनियाद केंद्र में सेवा पाने के कारण मेरा कमर दर्द एवं मांसपेशी में कमजोरी पूरी तरह से ठीक हो गया। अब मैं सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा हूँ।
श्रीमती शीला शरण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने 2 वर्ष के अनुभव को रखा और यहां के कर्मी और यहां मिलने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की वह अपने कंधे के दर्द की समस्या से पीड़ित थीं, जिसका इलाज उन्होंने बुनियाद केंद्र,बहादुरपुर में करवाया। जिसमें पूर्ण रूप से उनका निदान हो पाया यहां मिलने वाली सुविधाओं के लिए उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया।
इंद्रनाथ शरण ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बुनियाद केंद्र में उपलब्ध फिजियोथैरेपी,परामर्श, आँख और कान संबंधी मिलने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की। उन्होंने बुनियाद केंद्र में कार्यरत कर्मी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उल्लेखनीय है कि विधवा, दिव्यांगजनों एवं वृद्धि जनों को होनेवाली शारीरिक व मानसिक समस्याओं के निदान के लिए सभी अनुमंडल में बुनियाद केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें बढ़ते उम्र के साथ होनेवाली बीमारियों का फिजियोथैरेपी के माध्यम से बेहतर इलाज किया जाता है तथा आंख व कान की जांच की जाती है।
कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी उपस्थित रहते हुए कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal