Breaking News

12 अक्टूबर को गौड़ाबौराम के बघरासी में एवं बिरौल के रोहार महमूदा में डी.एम. करेंगे जनसंवाद 14 अक्टूबर को जाले के राढ़ी दक्षिणी एवं सिंहवाड़ा के रामपूरा में डी.एम. करेंगे जनसंवाद

 

12 अक्टूबर को गौड़ाबौराम के बघरासी में एवं बिरौल के रोहार महमूदा में डी.एम. करेंगे जनसंवाद

14 अक्टूबर को जाले के राढ़ी दक्षिणी एवं सिंहवाड़ा के रामपूरा में डी.एम. करेंगे जनसंवाद

 

 

दरभंगा   सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा श्रीमती प्रतिभा रानी द्वारा 12 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे से गौड़ाबौराम प्रखण्ड के बघरासी पंचायत अन्तर्गत जीवछ पोखर मैदान में तथा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक रोहार महमुदा पंचायत के विवाह भवन, रोहार में जन-संवाद बैठक किया जाएगा।

इसके साथ ही 14 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे से जाले प्रखण्ड के राढ़ी दक्षिणी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर – 08 (डब्लू.पी.यू कैम्पस) में तथा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक रामपुरा पंचायत के एम.बी.डी कॉलेज, रामपुरा में जन-संवाद बैठक किया जाएगा।

उन्होंने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को उक्त जन-संवाद बैठक में अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगाने एवं विभागीय सामग्री को मुद्रित कराकर वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वंय भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जन-संवाद बैठक की सूचना जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।

 

 

 

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …