Breaking News

वर्ष 2017 से ऑनलाइन निबंधित वैसे निर्माण श्रमिक, जिनका निबंधन की अवधि समाप्त हो गई है, वे 30 रुपये शुल्क के साथ अपने लेबर कार्ड का अवश्य करा लें ऑनलाइन नवीकरण : श्रम अधीक्षक

 

वर्ष 2017 से ऑनलाइन निबंधित वैसे निर्माण श्रमिक, जिनका निबंधन की अवधि समाप्त हो गई है, वे 30 रुपये शुल्क के साथ अपने लेबर कार्ड का अवश्य करा लें ऑनलाइन नवीकरण : श्रम अधीक्षक

 

  1. वसुधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर करा सकते हैं ऑनलाइन नवीकरण

 

दरभंगा के 11,088 ऑनलाइन निबंधित निर्माण श्रमिकों की बोर्ड के तहत सदस्यता हो गई है समाप्त

 

 

दरभंगा, श्रम अधीक्षक, दरभंगा राजेश रंजन द्वारा बताया गया कि प्रधान सचिव-सह-अध्यक्ष, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं सचिव, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में वर्ष – 2017 से ऑनलाइन निबंधित वैसे निर्माण श्रमिक, जिनका बोर्ड के अन्तर्गत निबंधन की अवधि समाप्त हो गई है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने लेबर कार्ड का किसी कारणवश नवीकरण नहीं कराया है, उनसे अपील किया जाता है कि वे कृपया अपने घर के नजदीकी *वसुधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर)* पर अपने लेबर कार्ड तथा 30 रुपया (5 वर्षों का नवीकरण शुल्क) के साथ जाकर अपने लेबर कार्ड का ऑनलाइन नवीकरण अवश्य करा लें।

उन्होंने बताया कि यह नवीकरण अगले 05 वर्षों के लिए मान्य होगा तथा यह नवीकरण की प्रक्रिया वसुधा केन्द्र के माध्यम से स्वतः तथा तत्काल हो जाती है तथा इसमें किसी प्रकार की जाँच की प्रक्रिया नहीं की जाती है।

विदित हो कि ऐसे निबंधित निर्माण श्रमिक जिनकी बोर्ड के अन्तर्गत सदस्यता समाप्त हो गई है, उनका नवीकरण नहीं होने के कारण बोर्ड तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित 16 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को दरभंगा जिले के कुल – 11,088 ऑनलाइन निबंधित निर्माण श्रमिकों की बोर्ड के तहत सदस्यता समाप्त हो गई है, जिनमें अलीनगर प्रखण्ड के 730 निर्माण श्रमिक, बहादुरपुर प्रखण्ड के 809 निर्माण श्रमिक, बहेड़ी प्रखण्ड के 593 निर्माण श्रमिक, बेनीपुर प्रखण्ड के 975 निर्माण श्रमिक, बिरौल प्रखण्ड के 871 निर्माण श्रमिक, दरभंगा सदर प्रखण्ड के 762 निर्माण श्रमिक, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 262 निर्माण श्रमिक, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 533 निर्माण श्रमिक, हनुमाननगर प्रखण्ड के 255 निर्माण श्रमिक, हायाघाट प्रखण्ड के 169 निर्माण श्रमिक, जाले प्रखण्ड के 1311 निर्माण श्रमिक, केवटी प्रखण्ड के 830 निर्माण श्रमिक, किरतपुर प्रखण्ड के 116 निर्माण श्रमिक, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 349 निर्माण श्रमिक,कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के 308 निर्माण श्रमिक, मनीगाछी प्रखण्ड के 431 निर्माण श्रमिक, सिंहवाडा प्रखण्ड के 1221 निर्माण श्रमिक, तारडीह प्रखण्ड के 35 निर्माण श्रमिक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बेनीपुर नगर परिषद के 275 निर्माण श्रमिक एवं  दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के 253 निर्माण श्रमिक का बोर्ड के अन्तर्गत सदस्यता समाप्त हो गई है, उनका नवीकरण नहीं होने के कारण बोर्ड तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित 16 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे निबंधित निर्माण श्रमिक, जिनकी बोर्ड के तहत सदस्यता समाप्त हो गई है, की प्रखण्डवार सूची www.bocw.bihar.gov.in तथा आई.टी.आई. परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन, रामनगर में उप श्रमायुक्त कार्यालय के अतिरिक्त जिला प्रशासन, दरभंगा के वेबसाइट तथा फेसबुक पेज के साथ-साथ दरभंगा जिले के सभी प्रखण्ड कार्यालय में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पास उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि सभी संबंधित प्रखण्ड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा पंचायतवार सूची तैयार कर सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन/पंचायत कार्यालय में तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने सभी संबंधित से अनुरोध किया है कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत ऐसे सदस्यता समाप्त निबंधित निर्माण श्रमिकों का नवीकरण यथाशीघ्र करवाने में मदद करें ताकि उन निबंधित निर्माण श्रमिकों को बोर्ड तथा श्रम संसाधन विभाग द्वारा द्वारा संचालित 16 योजनाओं का लाभ मिल सके।

इसके साथ ही श्रमिकों के हित में कार्य करने वाले विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी/अध्यक्ष/सचिव/कर्मी तथा दरभंगा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि आपके क्षेत्र अन्तर्गत वर्ष 2017 से ऑनलाइन निबंधित वैसे निर्माण श्रमिक जिनके लेबर कार्ड की वैधता समाप्त हो गई है, को नजदीकी वसुधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल  www.bocw.bihar.gov.in के माध्यम से उनके लेबर कार्ड का ऑनलाइन नवीकरण करने में सहयोग एवं मदद की जाए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आई.टी.आई रामनगर परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन अवस्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम अधीक्षक से या प्रखण्ड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना लेबर कार्ड ऑनलाइन नवीकरण कर सकते हैं।

 

 

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …