इंडिया गठबंधन ने एम्स आरओबी निर्माण सहित विभिन्न मांगो को लेकर दुसरे दिन निकाला पदयात्रा

इंडिया गठबंधन ने एम्स आरओबी निर्माण सहित विभिन्न मांगो को लेकर दुसरे दिन निकाला पदयात्रा

दरभंगा आज इंडिया गठबंधन के घटक दल ने राजद जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, सीपीआई सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत और माले के नेयाज अहमद के नेतृत्व में आज दूसरे दिन पदयात्रा कर्पूरी चौक, म्यूजियम घूमती, लक्ष्मी सागर, चुना भट्टी, कगवा गोमती, बेला दुल्ला, रानीपुर, दिल्ली मोर, बाघमोर, कादीराबाद, हसन चौक, भोगेंद्र झा चौक, इनकम टैक्स चौराहा, पर कामरेड भोगेंद्र झा के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ आज का पदयात्रा समाप्त किया गया। आज के पदयात्रा जुलूस को पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ आदमी एवं बिहार सरकार के पीएचडी मंत्री श्री ललित कुमार यादव ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया। यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अपनी मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे। वही पदयात्रा आयकर चौक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया जहां पर वक्ताओं ने कहा कि जब से सत्ता मोदी सरकार आई है। तब से लगातार मिथिलावासियो को सिर्फ छला जा रहा है। केंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं में भी बड़े पैमाने पर कटौती की है। जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ सौतेला व्यवहार रही है। नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद भी आज तक दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार एम्स को लटकाना चाहती हैं। जिला में कई रेलवे ओवर ब्रिज की मांग यहां के जनता दशकों से कर रही है। रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण दरभंगा में जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण कई जनकल्याणकारी योजना अधर में है। दरभंगा मुजफ्फरपुर रेल परियोजना स्वीकृत के बावजूद भी कार्य नहीं किया जा रहा है। हरीनगर हसनपुर, अलौली कुशेश्वरस्थान रेल परियोजना चालू करने सहित इन सभी मांगों को लेकर हमारा यह पद यात्रा है। हम आगे जिला भर में इस पदयात्रा को करेंगे और मोदी सरकार का पोल खोलेगे। आगे जिला मुख्यालय पर भी जन सत्याग्रह 7 नवंबर को इंडिया महागठबंधन के द्वारा आयोजित किया गया है। मौके पर राजद के राकेश नायक, सीपीआई के अहमद अली तमन्ने, रामनाथ पंजियार, भाकपा माले के केसरी कुमार यादव, कामेश्वर पासवान, वार्ड पार्षद भोलू यादव, रजत के राजा पासवान, अमरेश कुमार अमर, आदि सैकड़ो लोग 20 किलो मीटर की पदयात्रा में शामिल थे। जगह-जगह आम जनों द्वारा फूल माला से पदयात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। रानीपुर के सभा के बाद बेलादुल्ला में वार्ड पार्षद भोलू यादव के द्वारा पदयात्रा में सभी शामिल इंडिया गठबंधन के लोगों को भोजन भी कराया गया।

 

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …