सोशल मीडिया पर हथियार का प्रर्दशन या फैशन समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र में दो युवक हथियार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे यह सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ मिली गुप्त सूचना के अनुसार वह दोनों युवक पहले सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल किया उसके बाद स्थानीय लोगों पर अपना दबदबा बनाने का प्रयास कर रहा है मिली सुचना के अनुसार दोनों अवैध शराब का कारोबार भी करता है गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले मे स्थानीय लोगों द्वारा ताजपुर थाना को इस बात का सुचना दिया गया उसी रोज शाम में फेसबुक पर से वायरल फोटो भी हटा लिया गया इन दोनों युवक से स्थानीय लोगों में खौप का माहौल है उनके आस पास के लोग शराब कारोबार से परेशान तो है परन्तु उन्हें यह समझ नहीं आता वह शिकायत कहां करें
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal