पुष्प प्रदर्शनी में पौधों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू
सुबह से ही विभिन्न प्रतिभागियों के द्वारा हजारों की संख्या में मनमोहक, आकर्षक और विभिन्न प्रकार के सुसज्जित पौधे लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में भेजे जाने लगे हैं. अध्यक्षा लता खेतान ने बताया कि करीब 10 ट्रकों को इस सेवा कार्य में उत्तरी बिहार उद्यान समिति द्वारा प्रयुक्त किया जा रहा है और 50 से अधिक श्रमिक इसमें योगदान दे रहे है. संस्था के सभी सदस्य पूरे उत्साह और जोर-शोर से जोश के साथ पौधों को उचित स्थान पर व्यवस्थित करने में लगे हैं. कार्यक्रम स्थल को विभिन्न प्रकार से सुसज्जित और व्यवस्थित किया जा रहा है जिससे कि आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो और 31 दिसंबर 2023 एवं 1 जनवरी 2024 को आयोजित पुष्प मेले का लोग भरपूर आनंद ले सके. जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी एवं स्वयंसेवक सेवा प्रदान कर रहे हैं. संपूर्ण स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है जिससे कि मेला परिसर पर सूक्ष्म रूप से नजर रखी जा सके. कार्यक्रम स्थल के दक्षिणी छोर पर एक विशाल स्टेज तैयार किया गया है और लोगों को आने और जाने के लिए दो गेट तैयार किये गए हैं.महासचिव राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कल दिनांक 30 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे स्कूली बच्चों की एक रैली निकल जाएगी जिसमें बच्चे सड़क पर निकाल कर दरभंगा शहर को साफ सुथरा रखने एवम् अपने अपने घर् के छ्त् पर् पौधा अवश्य लगाने के लिए जागरूकता फैलाने का काम अलग-अलग स्लोगन की पटरी हाथ में लेकर करेंगे. उसके उपरांत तीन ग्रुपों में विभक्त कर हजारों बच्चों के बीच स्पॉट पेंटिंग का आयोजन होगा कल ही दोपहर ख्यति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक एवं पर्यावरणविद् के निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ पौधों का विभिन्न विभिन्न ग्रुपों में अंक प्रदान कर चुनाव किया जाएगा.