Breaking News

31 दिसंबर व 1 जनवरी को बड़े धूमधाम से की जाएगी शनि देव भगवान की पूजा • ajit कुमार सिंह की रिपोर्ट

31 दिसंबर व 1 जनवरी को बड़े धूमधाम से की जाएगी शनि देव भगवान की पूजा

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित नाका नंबर 2 के पीछे शनि देव स्थान के प्रांगण में 31 दिसंबर 2023 व 1 जनवरी 2024 को बड़े ही धूमधाम से शनिदेव भगवान की पूजा की जा रही है। वही पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी बड़े धूमधाम से शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना की जा रही है। 31 दिसंबर को पूजा अर्चना महायज्ञ के साथ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन एवं भजन कीर्तन रखा गया है। वही 1 जनवरी 2024 को पूजा पाठ के बाद महाप्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही साथ भजन. कीर्तन का भी आयोजन रखा गया है। वही पूजा समितियां के अध्यक्ष विजय गुप्ता व सचिव रवि यादव ने बताया कि यहां हर वर्ष बड़े धूमधाम से शनिदेव भगवान की पूजा की जाती है। और दूर-दूर से श्रद्धालु शनि देव भगवान के दर्शन करने आते है। यहां अपार भीड़ जुटती है। शनिदेव भगवान के दर्शन करने को लेकर वहीं श्रद्धालुओं का मानना है कि शनिदेव भगवान की पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और सारे दुख कलेश दूर हो जाते हैं।. वही शनि भक्तों का कहना है कि जिन लोगों का शनि कमजोर है या जिससे शनिदेव कुपित है वह अगर हर शनिवार को विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो शनि देव प्रसन्न भी हो जाते हैं शनिवार को शनि देव के पूजन के अलावा शनि चालीसा पढ़ने. शनि देव के मंत्र का जाप करना बहुत ही शुभ माना जाता है। शनि देव की महिमा हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार इतनी अपरंपार मानी गई है. कि उनमें राजा को रंक और रंक को राजा बनाने की शक्ति होती है ऐसा माना जाता है।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …