जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नीतीश कुमार को प्रो दिलीप चौधरी ने दी बधाई
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का तीसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पूर्व विधान पार्षद सह जदयू महासचिव प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बधाई दिया है। बधाई संदेश में प्रो चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस तरह पार्टी ने अपने कैडर के आधार पर बिहार में जनाधार का विस्तार किया है, उसी तरह अब पार्टी सूबे से निकलकर राष्ट्रीय पटल पर अपनी कामयाबी का परचम लहराने में सफल होगी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने की जवाबदेही लेने के लिए नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते कहा है कि संघमुक्त भारत निर्माण के संकल्प के साथ हमारे सर्वमान्य नेता ने हुंकार भर दी है। अब नीतीश कुमार की विकास के प्रति समावेशी सोच, धर्मनिरपेक्षता के प्रति चट्टानी प्रतिबद्धता व सबको साथ लेकर चलने के सर्वग्राही गुण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मतों के स्वाभाविक विकल्प बनते दिख रहे हैं। प्रो चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति के चाणक्य बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान एकबार फिर से संभालने से पार्टी को सांगठनिक मजबूती मिलने के साथ ही उनके नेतृत्व का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उनके प्रभावशाली नेतृत्व में पार्टी को मजबूत आधार मिलने के साथ ही कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह का संचार होगा।