Breaking News

श्री कामेश्वरी प्रिया पुअर होम राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस

श्री कामेश्वरी प्रिया पुअर होम राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस

 

 

दरभंगा,  जिला दिव्यंगजन सशक्तिकरण कोषांग अन्तर्गत संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पुअर होम राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा में लुई ब्रेल की 215वीं जयंती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से किया गया एवं लुई ब्रेल जी के सम्मान में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं फूल समर्पित किये गए।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा लुई ब्रेल जी के 210वीं जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस की घोषणा होने के उपरांत उसी वर्ष प्रथम बार इस दिवस को मनाया गया था।

लुई ब्रेल का जन्म 1809 में फ़्रांस में हुआ था, बचपन में एक दुर्घटना में उन्होंने अपनी आँखों की रौशनी खो दी, परंतु अपने अद्भुत साहस एवं दृढ़ निश्चय से उन्होंने दृष्टि दिव्यांगों के जीवन में क्रांति ला दी।

लुई ब्रेल द्वारा विकसित ब्रेल प्रणाली को विश्व स्तर पर मान्यता मिलने में बहुत समय लगा, पर उनके द्वारा विकसित इस शिक्षा प्रणाली को अभी भी उसी रूप में लागू किया गया है जैसा उन्होंने आविष्कार किया था।

ब्रेल लिपि के निर्माण से लुई ब्रेल सभी दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ज्ञान के चक्षु बन गए एवं नेत्रहीनों के पढ़ने की कठिनाई को मिटाते हुए उन्होंने सबके लिए सामाज के मुख्य धारा मे जुडने का रास्ता बना दिया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सुश्री नेहा कुमारी, राजकीय मूकबधीर विद्यालय के प्रधानध्यापक संजय कुमार वर्मा एवं राजकीय नेत्रहीन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश किरण झा, विद्यालय के सभी शिक्षक और अन्य कर्मी एवं अन्य नेत्रहीन  दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …