Breaking News

550 वर्षो की प्रतीक्षा पूरी, 22 जनवरी को दरभंगा सदर विधानसभा में उत्सव जैसा मनेगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह – संजय सरावगी

550 वर्षो की प्रतीक्षा पूरी, 22 जनवरी को दरभंगा सदर विधानसभा में उत्सव जैसा मनेगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह – संजय सरावगी

भाजपा कार्यकर्ता आम जनमानस को हर घरों में दीपोत्सव मनाने का करेंगे आग्रह

नगर विधायक के आवास पर रामलला दर्शन अभियान समिति की बैठक संपन्न

 

दरभंगा। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में एक अलग उत्साह है। इस उत्सव को लेकर हिंदू समाज में विशेष उमंग है। पूरे देश में इस उत्सव को यादगार एवं भव्य रूप से मनाने की तैयारियां चल रही है। इसी निमित्त रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी के नेतृत्व में शहर के शास्त्री चौक स्थित विधायक आवास पर रामलला दर्शन अभियान समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को ऐतिहासिक बनाने, मंदिर व तीर्थस्थलों की साफ-सफाई एवं रामलला के दर्शन कार्यक्रम को लेकर आगामी तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि 550 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में सनातन संस्कृति के संवाहक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। हम सभी को मिलकर इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाना है। इस उत्सव से प्रत्येक हिंदू परिवार को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।

नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि दशकों पूर्व का हमारा प्रण ‘रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाऐंगे’ 22 जनवरी को अक्षरसः पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ मंदिर आह्वान पर सदर विधानसभा के तीर्थस्थल-मंदिर प्रांगण एवं आस-पास स्वच्छता अभियान में हम सभी को बढ़-चढ़कर अपना श्रमदान करना है। वहीं राम मंदिर लोकर्पण के सुअवसर पर हमें प्रत्येक सनातनी परिवार को कम से कम 5 दीपक जलाने और एक भगवा ध्वज लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन कार्यकर्ताओं ने हर घरों एवं हर मंदिरों में दीपोत्सव एवं आनंदोत्सव मनाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ता आम जनमानस को हर घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगे।

बैठक के दौरान ही नगर विधायक श्री सरावगी ने सभी कार्यकर्ताओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इससे पूर्व लहेरियासराय मंडल अध्यक्ष संतोष पोद्दार ने अंगवस्त्र से नगर विधायक का सम्मान किया। बैठक में रामलला दर्शन अभियान के जिला प्रभारी प्रभारी आदित्य नारायण चौधरी ‘मन्ना’, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, संजीव साह,जिला मंत्री राजू तिवारी, पूर्व उपमहापौर भरत सहनी नगर मंडल अध्यक्ष मनोज झा, सदर मंडल अध्यक्ष राजू झा, अशोक साह, रतन शाह जी, सोनी पूर्वे, लक्ष्मण कांन्स्यकार, कुमोद राय, संतोष यादव, सुंदरलाल चौधरी, रिंकू राम, गौरी नाथ साह, अखिलेश सिंह, मंजन पाठक, अमरनाथ शर्मा, पिंकी देवी, संतोष ठाकुर, बबलू पजियार, मुन्ना राम, संजय ठाकुर, विष्णु देव शर्मा, कपिल देव सहनी, पुरुषोत्तम सहनी, अनिल शर्मा, कन्हैया महतो, मोती साहनी, सुनील राम, अखिलेश सिंह, परशुराम गुप्ता, शंभू गुप्ता, शिबू साह, अशोक शाह, विनोद महतो, आशुतोश झा, गोपाल झा, कैलाशपति गिरी, राकेश पूर्वे जी, पंकज झा सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …