Breaking News

मिथिला के पावन त्यौहार मकर संक्रांति के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार व निर्वाचन आयोग के आइकॉन मणिकांत झा द्वारा मैथिली में रचित सरस्वती चालीसा एवं जानकी चालीसा का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया।

सरस्वती एवं जानकी चालीसा का लोकार्पण

मिथिला के पावन त्यौहार मकर संक्रांति के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार व निर्वाचन आयोग के आइकॉन मणिकांत झा द्वारा मैथिली में रचित सरस्वती चालीसा एवं जानकी चालीसा का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया।

दरभंगा news24live राजु सिंह रिपोर्ट

दरभंगा राज परिसर में अवस्थित माधवेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित समारोह में दरभंगा की महापौर वैजयंती खेड़िया, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश, राजनीति विज्ञान के विद्वान डॉ जितेंद्र नारायण, एमएलएसएम कॉलेज के प्राधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु कुमार झा, विनय कुमार झा, नवीन कुमार, डॉ एडीएन सिंह, प्रख्यात तबला वादक गौरीकांत झा आदि ने साथ मिलकर दोनों चालीसा का लोकार्पण किया। प्रवीण कुमार झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत नीरज कुमार झा एवं समवेत स्वर मे विद्यापति रचित गोसाउनि गीत ‘जय जय भैरवि’ के गायन के साथ हुआ। जबकि लोकार्पण समारोह में सभी उपस्थित जनों ने समवेत स्वर में दोनों चालीसा का पाठ किया। अतिथियों का स्वागत महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने किया।
मौके पर महापौर वैजयंती खेड़िया ने वसंत पंचमी से ठीक पहले मैथिली में रचित सरस्वती चालीसा को काफी उपयोगी बताया वहीं उन्होंने कहा कि जानकी चालीसा मां मैथिली के प्रति आम मैथिल जनों में भक्ति का भाव जगाने में सार्थक साबित होगी। डॉ जितेंद्र नारायण ने अपना उद्गार व्यक्त करते कहा मैथिली में इन दोनों चालीसा की रचना होने से आम मैथिल अपनी मातृभाषा में माता सरस्वती और मां जानकी की आराधना करने में सक्षम होंगे। प्राचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने मकर संक्रांति के अवसर पर दोनों चालीसा के लोकार्पण को अनुपम उपहार करार देते हुए चालीसा में सरल एवं बोधगम्य शब्दों के प्रयोग की जमकर तारीफ की। मौके पर डॉ ओमप्रकाश, विष्णु कुमार झा, विनय कुमार झा, डॉ एडीएन सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।
लोकार्पण समारोह में डा रमेश झा, राजीव कुमार झा, कंचना झा, नीलम झा, वंदना झा, नीरज झा, अखिलेश झा, अशोक झा, जानकी ठाकुर, संतोष कुमार झा , अभिमन्यु, ललन, गंधर्व , जया, माधव आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …